बिलासपुर वॉच

स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल भवन के निरीक्षण के दौरान दिया निर्देश 31 अक्टूबर तक हर हाल में सभी निर्माण खरीदी एवं भर्ती के कार्य पूर्ण किये जाए

Share this
स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल भवन के निरीक्षण के दौरान दिया निर्देश 31 अक्टूबर तक हर हाल में सभी निर्माण खरीदी एवं भर्ती के कार्य पूर्ण किये जाए

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने आज दिनांक 23/9/24 को बिलासपुर के कोनी में निर्माणधिन मल्टी स्पेशलिटी हास्पिटल भवन का निरीक्षण किया। उन्होंने स्पस्ट बोलते हुए, 31 अक्टूबर तक हर हाल में सभी निर्माण, खरीदी एवं भर्ती के कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। ताकि 1 नवंबर राज्य स्थापना सप्ताह के दौरान इसका लोकार्पण किया जा सके। मंत्री जायसवाल ने अस्पताल शुरू करने के पहले फॉयर ऑडिट और लिफ्ट की ऑडिट कराने लेने के निर्देश दिए। मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के ग्राउण्ड फ्लोर में रेडियोलॉजी एवं केजुअल्टी की व्यवस्था है। पहले और दूसरे मंजिल में ओपीडी, तीसरी मंजिल में प्रशासनिक भवन, चौथी मंजिल में ऑपरेशन थियेटर और कैथलैब, पांचवी मंजिल में सर्विसेस के साथ छठवें से दसवें तक मेडिकल वार्ड होंगे। उन्होंने अस्पताल की कर्मियों को दूर करने के लिए जल्द ही अस्पताल में ट्रायल शुरू करने की बात कही ताकि समय रहते ही उन्हें सुधारा जा सके। उन्होंने नजदीक ही बना रहे कैंसर इंस्टिट्यूट भवन का भी निरीक्षण किया और मार्च तक कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री के साथ विधायक सुशांत शुक्ला, स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार पिंगुआ कमिश्नर चिकित्सा शिक्षा किरण कौशल, संचालक स्वास्थ्य ऋतुराज रघुवंशी, सीजीएमएससी के एमडी पद्मिनी भोई, एनएचएम के एमडी जगदीश सोनकर, नगर निगम आयुक्त अमित कुमार सहित भाजपा जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत थे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *