रतनपुर-कोटा मुख्य मार्ग पर स्थित टूटे हुए पुल के निर्माण के मुद्दे को लेकर 21 तारीख को अटल श्रीवास्तव के नेतृत्व में रतनपुर बिलासपुर मुख्य मार्ग पर चक्का जाम का ज्ञापन रतनपुर थाने में दिया गया है
रतनपुर से वासित अली की रिपोर्ट
रतनपुर-कोटा मुख्य मार्ग पर स्थित चापीनाला का पुल पिछले डेढ़ वर्ष से अधिक समय से टूटा हुआ है, जो कि पिछले साल बारिश में ढह गया था। लेकिन लोक निर्माण विभाग की लापरवाही से डेढ़ वर्ष बीत जाने के बाद भी इसका पुनर्निर्माण या मरम्मत कार्य नहीं किया गया है।
पुल निर्माण के मुद्दे को लेकर स्थानीय विधायक अटल श्रीवास्तव के नेतृत्व में शासन प्रशासन को 21 तारीख तक अल्टीमेट दिया गया है अगर 21 तारीख तक पुल का निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं किया गया, तो 21.9.2024 को बिलासपुर रतनपुर मुख्य मार्ग एन एच 130 में चक्का जाम किया जाएगा जिसके लिए आज रतनपुर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ग्रामीण यासीन खान के साथ रतनपुर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी व वरिष्ठ कांग्रेसियों के द्वारा रतनपुर थाना पहुंचकर ज्ञापन दिया गया
विदित हो कि जिस समय यह पुल टूटा, उस समय प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी और उसके बाद विधानसभा का चुनाव हुआ और भाजपा इस मुद्दे को उठाते ही प्रचार प्रसार की और जब छत्तीसगढ़ की सत्ता में भाजपा की सरकार आई तो भी इस ओर ध्यान नहीं दे पाई न मरम्मत हुआ ना ही निर्माण कार्य हो पाया देखते ही देखते लोकसभा का भी चुनाव संपन्न हो गया और रतनपुर कोटा को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग का पुल अभी तक नहीं बन पाया, जिसके लिए समय-समय पर स्थानीय लोगों ने विभागीय मंत्री अरुण साव को भी अवगत कराया गया रतनपुर कोटा मार्ग के पुल को लेकर मीडिया ने भी उनसे सवाल किये लेकिन उपमुख्यमंत्री जी ने जल्द बनने का आश्वासन दिया और आज डेढ़ साल बीत जाने के बाद भी इस पुल का निर्माण नहीं हो पाया है जिससे आम जनों को आने जाने में बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ा है
यहां यह बताना भी लाजमी है कि इस मार्ग से लगभग 25-50 ग्राम पंचायत के लोगों का आना-जाना होता है, लेकिन पुल टूट जाने की वजह से वे लोग सेंदरी, तुरकाड़ीह या बेलगहना कोटा होते हुए जनपद पंचायत कोटा या एसडीएम कार्यालय पहुंच रहे हैं। इससे आम जनमानस को बेवजह 50 किलोमीटर की, अधिक दूरी तय करनी पड़ रही है।
एक वर्ष बीत जाने के बावजूद इस पुल का निर्माण नहीं हो पाने से जन मानस में शासन प्रशासन के प्रति काफी आक्रोश है।
अगर समय रहते इस पुल की मरम्मत के लिए शासन प्रशासन ध्यान नहीं देती है तो स्थानीय लोग एवं जनप्रतिनिधियों के द्वारा 21. 9. 2024 को उग्र आंदोलन करते हुए चक्का जाम करने की बात कहीं गई है
और शासन प्रशासन को भी चाहिए कि रतनपुर कोटा को जोड़ने वाले इस पुल का निर्माण जल्द से जल्द जल्द कराऐ, ताकि स्थानीय लोगों को उनके दैनिक कार्यों के लिए कोटा ,रतनपुर आने-जाने में कोई दिक्कत परेशानी न हो