प्रतापपुर

विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते ने 67.51 लाख के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भवन का लोकार्पण किया

Share this

विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते ने 67.51 लाख के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भवन का लोकार्पण किया

बच्चों से कहा कभी हताश न होना कभी निराश ना होना शकुंतला पोर्ते आपके साथ है

शहादत हुसैन की रिपोर्ट

प्रतापपुर क्षेत्र की लाडली विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते ने ग्राम पंचायत सिलौटा में 67.51 लाख के नवनिर्मित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भवन का फीता काट कर लोकार्पण किया,

सर्व प्रथम मुख्य अतिथि विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते द्वारा नवनिर्मित स्कूल भवन का फीता काट कर व माता सरस्वती व छत्तीसगढ़ी मईया के छाया चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर व पुष्प अर्पित कर लोकार्पण किया।

तत्पश्चात मुख्य अतिथि श्रीमती पोर्ते का व समस्त विशिष्ठ अतिथियों का स्कूल के स्टाफ व ग्रामवासियों के द्वारा पुस्पगुच्छ से सम्मान किया गया ,

स्वागत उद्बोधन में ब्लॉक शिक्षा अधिकारी एम एस धुर्वे ने विधायक श्रीमति पोर्ते व उपस्थित समस्त अतिथियों का आभार व्यक्त किया, व कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमति पोर्ते को उद्बोधन के हेतु आमंत्रित किया।

विधायक श्रीमति पोर्ते ने अपने उद्बोधन में समस्त छात्रों को शिक्षा के क्षेत्र में हमेशा अग्रसर रहने की अपनी शुभकामनाएं दी,
और कहा,
*आप कभी हताश न होना, कभी निराश ना होना, शकुंतला सिंह पोर्ते आपके साथ है* ,

*तथा समस्त शिक्षक मिलकर बच्चों में नैतिक व बौद्धिक शिक्षा का विकाश करें,*

लड़कों को शुभकामनाए देने के साथ साथ लड़कियों के शिक्षा के बारे में कहा कि आप हर क्षेत्र में,ऊंचा से ऊंचा मुकाम हासिल करें,आप आखरी क्षण तक कोशिस करना क्योंकि कोशिस करने वालों की कभी हार नहीं होती।
और समस्त उपस्थित अतिथियों व स्कूल के स्टाफ व बच्चों तथा अभिभावक का आभार व्यक्त किया।

तथा स्कूल के छात्रों ने भी एक से बढ़कर एक सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किया जिससे विधायक खुश होकर बच्चों को नगद राशी पुरस्कार स्वरूप दिए ।

पुराने भवन के स्थान पर अब नया भवन पाकर स्कूल के समस्त छात्र एवं छात्राएं फूले नहीं समाए समस्त छात्रों ने भी विधायक का आभार व्यक्त किया,और विधायक के साथ ग्रुपिंग फोटो खींचकर कार्यकम के यादगार लम्हों को अपने कैमरे में सुरक्षित किया।

इस अवसर पर सिलौटा सरपंच सोनामणी, पी आर बारीक ,रामबिलास जायसवाल,जमुना गुप्ता ,मुकेश तायल ,प्रफुल्ल गुप्ता, विश्वजीत सोनी ,रामकुमार कुशवाहा, विनोद जायसवाल, रामरतन गुप्ता,अजीत सरण सिंह,विनोद श्रेष्ठ,थओला राम,गुलाब मोहन तिवारी,भानु गुप्ता ,घनस्याम प्रजापति,जयलाल,पपल जायसवाल, प्रदीप गुप्ता,रमेश गुप्ता,सुरेश गुप्ता,रामबिलास जायसवाल, महावीर ,तथा अन्य गणमान्य नागरिक व स्कूल के स्टाफ व छात्र छात्राएं उपास्थित थे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *