प्रतापपुर

विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते के क्षेत्रिय गतिविधियों से प्रभावित होकर कांग्रेस पार्षद ने लिया भाजपा में प्रवेश

Share this

विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते के क्षेत्रिय गतिविधियों से प्रभावित होकर कांग्रेस पार्षद ने लिया भाजपा में प्रवेश

जनसंपर्क अभियान कार्यक्रम के अन्तर्गत विधायक ने नगर पंचायत प्रतापपुर के दो वार्डों का किया भ्रमण

शहादत हुसैन की रिपोर्ट

क्षेत्रीय विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते नगर पंचायत प्रतापपुर के वार्ड क्रमांक 14 और 15 में भेंट मुलाकात कार्यक्रम आयोजित की,
जिसमें वार्ड के लोगों की समस्याओं का समाधान करने का पहल किया,
कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस की निर्वाचित पार्षद ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ले ली है,
नगर पंचायत प्रतापपुर के वार्ड क्रमांक 14 में वार्ड वासियों के समस्याओं को सुना वार्ड वासियों ने कई पीढियां से शासकीय भूमि पर रह रहे लोगों के लिए पट्टे की मांग की, जिस पर उन्होंने पट्टा दिलवाने हेतु हर संभव प्रयास करने की बात कही ,


इस दौरान उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि आप लोगों ने केंद्र और राज्य में डबल इंजन की सरकार बना दी है, और मुझे इतना प्यार देकर आप लोगों ने विधायक बनाया है, लेकिन मैं चाहती हूं कि इस बार प्रतापपुर का विकास और तीव्र गति से हो ,
इसको लेकर मैं आप लोगो से निवेदन करती हूं कि आने वाले नगरीय चुनाव में नगर पंचायत प्रतापपुर में भारतीय जनता पार्टी का अध्यक्ष चुनिए जिससे नगर का चहुमुखी विकास हो सके, हमारी सरकार किसानों महिलाओं के लिए बहुत ही बेहतरीन कार्य कर रही हैं ,चाहे 3100 रु धान खरीदी करने की बात हो या महतारी वंदन योजना की राशी देने की बात हो विष्णु देव सरकार बहुत ही अच्छा कार्य कर रही है।
इसी विकास से प्रभावित होकर कांग्रेस पार्षद लिलाशो पति धीरेंद्र व उनके रिश्तेदारों ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ली ,
जिसे नगर पंचायत प्रतापपुर में चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है ,कार्यक्रम में वार्ड वासियों ने अपनी समस्याओं को लेकर विधायक से खुलकर बात की इस दौरान मंडल अध्यक्ष अक्षय तिवारी नगर पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि मुकेश अग्रवाल ,गुलाब मोहन तिवारी ,अरविंद जायसवाल ,हरिशंकर गर्ग, विनोद जायसवाल, आनन्द शुक्ला,कृष्णा सोनी ,धीरज गुप्ता,अशोक जायसवाल प्रफुल्ल गुप्ता अजय जायसवाल थैलाराम समाज सेवी शहादत हुसैन ,राजनाथ बघेल ,राम रतन गुप्ता, अजीत तिर्की ,आदि उपस्थित थे,

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *