AICC सचिव और संयुक्त सचिवों की बैठक में राहुल गांधी बोले- कोई भी पदाधिकारी गुटबाजी को बिल्कुल बढ़ावा नहीं देगा और बिना पक्षपात के निष्पक्ष होकर काम करेगा
दिल्ली।कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज दिल्ली में सभी 25 राज्यों में नियुक्त सचिवों, संयुक्त सचिवों की बैठक ली। इसमें संगठनात्मक गतिविधियों पर दिशा निर्देश दिए गए । उसके बाद सभी प्रभारी सचिव अपने अपने राज्यों का दौरा करेंगे। AICC सचिव और संयुक्त सचिवों की बैठक में राहुल गांधी बोले- कोई भी पदाधिकारी गुटबाजी को बिल्कुल बढ़ावा नहीं देगा और बिना पक्षपात के निष्पक्ष होकर काम करेगा… किसी तरह की शिकायत भी नहीं मिलनी चाहिए…
इस बैठक से पहले छत्तीसगढ़ कॉंग्रेस प्रभारी सचिवो ने कल शाम अखिल महासचिव (संगठन) के।सी. वेणुगोपाल एवं प्रभारी महासचिव सचिव सचिन पायलट से मुलाकात। छत्तीसगढ़ राज्य की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देने के लिए उनका धन्यवाद किया।