बिलासपुर वॉच

युवती ने लगाया अरपा में छलांग अब तक सुराग नहीं

Share this

युवती ने लगाया अरपा में छलांग अब तक सुराग नहीं

– सुरेश सिंह बै
बिलासपुर। ससुराल पक्ष द्वारा दहेज के लिए लगातार प्रताड़ित किए जाने से तंग आकर 19 वर्षीय ब्याहता ने अरपा नदी में छलांग लगा दी। टिकरापारा में रहने वाली साहिला चंद्राकर का विवाह एक कपड़ा दुकान में काम करने वाले चकरभाठा निवासी सुनील वाधवानी के साथ हुआ था। बताया जा रहा है कि युवती को उसका पति और ससुराल पक्ष दहेज को लेकर लगातार प्रताड़ित किया करता था। जिससे तंग आकर वह दो दिन से अपने मायके टिकरापारा में रह रही थी। रविवार देश शाम साहिला का पति सुनील से फिर विवाद हुआ ।इसी दौरान वह अपनी एक सहेली के साथ शनिचरी रपटा पहुंची और सीधे नदी में छलांग लगा दी। आसपास ढेर सारे लोग मौजूद थे लेकिन किसी को भी इस बात का अंदेशा नहीं था। नदी में तेज बहाव होने से युवती पल भर में ओझल हो गई। बाद में लोगों ने पुलिस और पुलिस ने एसडीआरएफ टीम को सूचना दी। महिला या तो बहकर आगे चली गई है या फिर गहराई में डूब गई है, इसलिए गोताखोरों को भी उसका कुछ पता नहीं चल पाया है। युवती की लगातार तलाश चल रही है। वही साहिला ने किस वजह से खुदकुशी की है, पुलिस इस पर भी जांच कर कार्रवाई की तैयारी कर रही है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *