शराब तस्करी में बर्खास्त आरक्षक को पुलिस ने पकड़ा
– सुरेश सिंह बैस
बिलासपुर। शराब तस्करी के आरोप में बर्खास्त किए गए आरक्षक नीलकमल सिंह राजपूत को मोपका चौकी पुलिस ने पकड़ लिया। वह अग्रिम जमानत के लिए कोर्ट जाने की कोशिश कर रहा था, लेकिन पुलिस ने नेहरू चौक से उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को अब ज्यूडिशियल रिमांड पर जेल भेजा गया है।मोपका चौकी पुलिस ने पहले नीलकमल सिंह की सफेद रंग की कार में भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ दो लोगों को पकड़ा था। इन लोगों की पहचान दयालबंद निवासी नवीन बोले उर्फ भज्जी और टिकरापारा के बलराम यादव के रूप में हुई थी। पुलिस ने उनकी कार से 5 बोरियों में 480 पाव देसी शराब बरामद की थी। कार की तलाशी के दौरान नीलकमल सिंह की खाकी वर्दी, बैंक पासबुक, गैस कार्ड और पहचान पत्र भी मिले थे। इस कार्रवाई की सूचना मिलते ही सकरी थाने में ड्यूटी कर रहा यह आरक्षक पेट्रोलिंग छोड़कर फरार हो गया था। एसपी ने उसे तुरंत निलंबित कर दिया और उसकी जांच की दिशा-निर्देश जारी किए। जांच के बाद, उसे पुलिस सेवा से बर्खास्त कर दिया गया। मोपका चौकी पुलिस ने आरक्षक की तलाश की लेकिन दो बार असफल रही। अंततः तीसरी बार पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। फरारी के दौरान आरक्षक ने अग्रिम जमानत के लिए अर्जी दी थी, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया था। आरक्षक पर कोटा थाने में भी शराब तस्करी और कोचियों के साथ सेटिंग करके शराब बिक्री का आरोप है। उसने शराब दुकान से बड़ी मात्रा में शराब खरीदी और उसे कोचियों के माध्यम से बेचने का कारोबार लंबे समय से कर रहा था।