इलाज के नाम पर बेसहारा वृद्धा की जमीन बेची,मम. पुलिस में मामला दर्ज
– सुरेश सिंह बैस
बिलासपुर। रतनपुर थाना क्षेत्र के मदारबाडा निवासी बुत्रा बाई सारथी उम्र 80 वर्ष की जमीन हड़पने का मामला सामने आया है। बुत्रा बाई के पति उमाशंकर सारथी की कई वर्षों पूर्व मृत्यु हो चुकी थी और बुत्रा बाई न तो पढ़ी-लिखी हैं और न ही उनकी सुनने की क्षमता ठीक है। इसके अलावा उनकी कोई संतान भी नहीं है। बुत्रा बाई के पास केवल 520 वर्गफुट की एक जमीन थी। कुछ लोगों की नजर उस जमीन पर पड़ गई और बुत्रा बाई के भतीजे के सहयोग से जमीन को हड़पने की योजना बनाई गई। 2022 में बुत्रा बाई को लकवा मार गया और वे बीमार हो गईं। आरोपियों ने उन्हें इलाज के नाम पर झांसा देकर जमीन गिरवी रखने का प्रस्ताव दिया। 16 नवंबर 2022 को आरोपियों ने बुत्रा बाई को इलाज के लिए बिलासपुर ले जाकर उनकी जमीन की रजिस्ट्री कर दी। जांच के दौरान सामने आया कि अनिशा बेगम, मोहम्मद अयूब मेमन और गुड्डू उर्फ राजू सारथी ने छलपूर्वक बुत्रा बाई की जमीन बेच दी थी। न्यायालय के आदेश के बाद एक साल की जांच के बाद रतनपुर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।