नेहरू नगर साप्ताहिक बाजार में यातायात की समस्या
– सुरेश सिंह बैस
बिलासपुर । नेहरू नगर में हर शनिवार को लगने वाले साप्ताहिक बाजार में अव्यवस्थित ठेले और वाहनों की पार्किंग के कारण यातायात की गंभीर समस्याएँ उत्पन्न हो रही हैं। फल ठेले वाले अपने ठेलों को अनियंत्रित तरीके से सजा देते हैं, जिससे जाम की स्थिति बन जाती है। क्षेत्रिय निवासियों ने ट्रैफिक जाम की इस समस्या के समाधान की मांग की है। उनका कहना है कि साप्ताहिक बाजार के दिन ट्रैफिक पुलिस को नियमित पेट्रोलिंग करनी चाहिए ताकि यातायात व्यवस्था सुचारु बनी रहे। इसके साथ ही निगम प्रशासन को भी ठेले वालों को व्यवस्थित तरीके से ठेले लगाने की दिशा में निर्देश देने चाहिए। यदि ठेले वाले इन निर्देशों का पालन नहीं करते हैं, तो उनके ठेले जब्त किए जाने चाहिए। इसके अतिरिक्त बाजार में अव्यवस्थित तरीके से खड़े वाहनों के कारण भी जाम की समस्या उत्पन्न होती है। ट्रैफिक पुलिस को ऐसे वाहनों को व्यवस्थित ढंग से पार्क करवाना चाहिए और नियमों का पालन न करने वालों के वाहनों को जब्त करने की कार्रवाई करनी चाहिए। ऐसी ठोस कार्यवाही से साप्ताहिक बाजार की व्यवस्था में सुधार संभव है। हालांकि, जिम्मेदार अधिकारियों की अनुपस्थिति के कारण ये समस्याएँ जस की तस बनी हुई हैं, जिससे स्थानीय निवासियों और राहगीरों को असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है।