बिलासपुर। पूर्व डिप्टी सीएम टी एस सिंह देव अचानक पहुँचे बिलासपुर ज़िला हॉस्पिटल और पीड़ित बच्चों का हाल जाना और सरकार से बच्चों की मौत की जाँच की माँग की और दवाई क्या अमानक तो नहीं थी और पोस्टमार्टम क्यों नहीं करवाया बच्चों का,क्या सरकार का दायित्व नहीं था,क्या सरकार कुछ छुपा रही है, नसबंदी गर्भाशय आँखफोड़वा वाली बीजेपी सरकार में कुछ भी हो सकता है मृतक परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और बाक़ी बच्चों का इलाज अच्छा हो।यदि दवाई अमानक थी तो दवाई का स्टॉक रोका जायें
- ← जल संसाधन विभाग के विवादस्पद अभियंता आखिरकार हुए निलंबित… जानिये क्या है मामला…
- नेहरू नगर साप्ताहिक बाजार में यातायात की समस्या →