रायपुर वॉच

राजधानी के इस होटल में सजी थी महफिल : 52 परियों के साथ इश्क लड़ा रहे थे दीवाने, जब पुलिस पहुंची तो उड़ गए होश, आधा दर्जन से अधिक रईसजादे गिरफ्तार

Share this

रायपुर। राजधानी पुलिस ने एक बार फिर से बड़े होटल में छापेमारी कर जुआ के खिलाफ कार्रवाई की है। रायपुर के होटल पिकाडली में जुआ खेलते आधा दर्जन से अधिक जुआरियों को गिरफ्तार किया गया। जुआरियों के कब्जे से 4 लाख 7 हजार नगदी और ताशपत्ती भी जब्त की गई है। आरोपियों के खिलाफ थाना सरस्वती नगर में जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 4, 5, 13 के तहत अपराध दर्ज कर मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

दरअसल, 29 अगस्त को एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम को सूचना मिली कि सरस्वती नगर के पिकाड़ली होटल के एक कमरे में कुछ व्यक्ति ताशपत्ती जुआ खेल रहे है। इस शिकायत को एसएसपी संतोष सिंह ने गंभीरता से लिया और जाँच के निर्देश दिए। एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना सरस्वती नगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा होटल के कमरा नंबर 311 में जाकर रेड कार्रवाई कर जुआ खेलते 9 जुआरियों को पकड़ा गया।

आरोपियों में संजय तखतानी, प्रभात मलंग, राजेश मनधानी, सुनील पंजवानी, तरुण, अमित जैन, दिनेश मोटवानी, राकेश इडवानी, मनोहर मंधानी के विरूद्ध कार्रवाई कर उनके कब्जे से नगदी रकम 4,07,000 एवं ताशपत्ती की गई।

जुआरियों के विरूद्ध थाना सरस्वती नगर में अपराध क्रमांक 209/24 धारा छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 4, 5 का अपराध पंजीबद्ध किया गया। प्रकरण में होटल के मालिक के विरूद्ध भी अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रहीं है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *