उच्च अधिकारियों के निर्देश और एसडीएम तखतपुर के मार्गदर्शन में खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ उमेश कुमार साहू एवं टीम के द्वारा झोलाछाप डॉक्टर की अवैध संचालित क्लीनिक के ऊपर कार्यवाही की गई
बिलासपुर।दिनांक 23 अगस्त 2024। विकासखंड तखतपुर में कलेक्टर महोदय के निर्देशानुसार, एसडीएम मैडम तखतपुर की अगवाई में खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ उमेश कुमार साहू एवं टीम के द्वारा झोलाछाप डॉक्टर /अवैध रूप से संचालित क्लीनिक के ऊपर कार्यवाही की गई 1 ग्राम ज़रोधा – सुखराम साहू , 2 ग्राम नगोई- प्रीतीश बिस्वास दीप मेडिकल स्टोर , एवं दुर्गा साहू 3 ग्राम बीजा M M मेडिकल स्टोर मोनी मोहन मालाकार उक्त अवैध रूप से संचालित क्लिनिको में दवाइयों को जप्त किया गया एवं क्लिनिक को नहीं संचालन करने हेतु निर्देश दिया गया।