रायपुर वॉच

केंद्रीय मंत्री अमित शाह से पहले विष्‍णुदेव करेंगे समीक्षा, कल दोपहर 2 घंटे पीएचक्‍यू में अफसरों की बैठक में करेंगे एजेंडा पर चर्चा

Share this
रायपुर : मुख्‍यमंत्री विष्णुदेव साय कल दोपहर में 2 घंटे पुलिस मुख्‍यालय (PHQ) में रहेंगे, जबकि रात में एक घंटे राजभवन में गवर्नर के साथ बैठक करेंगे। मुख्‍यमंत्री कार्यालय से जारी सीएम के कार्यक्रम के अनुसार बुधवार को मुख्‍यमंत्री सुबह सीएम हाउस से सीधे नवा रायपुर स्थित पुलिस मुख्‍यालय (पीएचक्‍यू) जाएंगे। वहां सुबह साढ़े 11 बजे से बैठक शुरू होगी, जो एक बजे तक चलेगी, लेकिन सीएम वहां डेढ़ बजे तक रुकेंगे।
इस दौरान मुख्‍यमंत्री शाह के दौरे के एजेंडे पर पुलिस अफसरों से पूरी रिपोर्ट लेंगे। बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 23 अगस्‍त को रायपुर आ रहे हैं। यहां वे राज्‍य की कानून-व्‍यवस्‍था की स्थिति के साथ नक्‍सल विरोधी अभियान और नक्‍सल प्रभावित क्षेत्रों में विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे।
मुख्‍यमंत्री रात करीब 8 बजे राजभवन जाएंगे, जहां वे राज्‍यपाल से मुलाकात करेंगे। सीएम और राज्‍यपाल के बीच यह बैठक करीब एक घंटे चलेगी। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच यह सौजन्‍य भेंट है। इस दौरान उनके बीच प्रदेश के विभिन्‍न विषयों पर चर्चा होगी। सूत्रों के अनुसार सीएम राज्‍यपाल के साथ डीनर भी करेंगे।
मित शाह मिनट टू मिनट कार्यक्रम
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 23 अगस्‍त को रायपुर आ रहे हैं। शाह का यह दौरा तीन दिवसीय होगा। इस दौरान वे छत्‍तीसगढ़ सहित अन्‍य नक्‍सल प्रभावित राज्‍यों के अफसरों की बैठक लेंगे। शाह के दौरे की शुरुआत चम्‍पारण स्थित वल्‍लभाचार्य आश्रम से होगी।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शाह बीएसएफ के विशेष विमान से 23 अगस्‍त की रात करीब साढ़े 10 बजे रायपुर पहुंचेंगे। शाह नवा रायपुर स्थित एक होटल में रुकेंगे। सुबह 10 बजे वे एयरपोर्ट लौटेंगे और हेलीकॉप्‍टर से चम्‍पारण जाएंगे, जहां वल्‍लभाचार्य आश्रम में दर्शन करने के बाद दोपहर करीब 12 बजे नवा रायपुर लौटेंगे।
दोपहर 12 बजे से अमित शाह लेंगे बैठक
शाह नवा रायपुर स्थित होटल में ही दोपहर 12 बजे से बैठकों का दौर शुरू होगा। शाह छत्‍तीसगढ़ और इसके पड़ोसी राज्‍यों के मुख्‍य सचिवों और डीजीपी के साथ बैठक करेंगे। इस दौरान नक्‍सल उन्‍मूलन और प्रभावित क्षेत्रों में विकास कार्यों पर डिटेल में बात होगी। दोपहर 2 बजे से शाह छत्‍तीसगढ़ पुलिस की बैठक लेंगे। रात में शाह अलग-अलग राज्‍यों से पुलिस प्रमुखों (डीजीपी) के साथ वन टू वन बैठक करेंगे।

 राष्‍ट्रीय क्राइम रिकार्ड ब्‍यूरो का करेंगे शुभारंभ

25 अगस्‍त की सुबह शाह 11 बजे राष्‍ट्रीय क्राइम रिकार्ड ब्‍यूरो (एनसीबी) के ब्रांच कार्यालय का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद वहीं समीक्षा बैठक भी होगी। दोपहर 2 बजे छत्‍तीगसढ़ सरकार के अफसरों के साथ उनकी बैठक होगी, इसमें राज्‍य की विकास योजनाओं पर चर्चा होगी। दोपहर साढ़े 3 बजे शाह होटल से रायपुर एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे और करीब 4 बजे उनका विशेष विमान दिल्‍ली के लिए उड़ान भरेगा।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *