रॉबिनहुड आर्मी में अनोखे तरीके से मनाया स्वतंत्रता दिवस
– सुरेश सिंह बैस
बिलासपुर। रॉबिनहुड आर्मी के संयुक्त तत्वावधान में लगातार हर वर्ष जरूरतमंद लोगों के बीच स्वतंत्रता मिलन का आयोजन किया। इस अवसर पर मिशन के तहत जरूरतमंद लोगों के बीच में जाकर राशन जैसे चावल दाल, बिस्कुट एवं फल मैं केला इत्यादि 600 से ज्यादा लोगों को वितरीत किया गया।इस मौके पर हर्षवर्धन श्रीवास, रोमेश साहू, राजदीप सिंह, अंतरिप साहा, दीपशिका सीदार, सिद्धि सिदार, कमलेश कश्यप , संध्या सूर्यवंशी, श्रीयांक जयसवाल, उर्वशी जायसवाल, मीनाक्षी वाकड़े, साक्षी वर्मा, प्रिंसी तिवारी आदि वॉलंटियर मौजूद रहे।नगर के युवाओं का ग्रुप रॉबिन हुड आर्मी जरूरतमंद लोगों की मदद करती है। आप भी इन से जुड़ सकते हैं। खास बात यह है कि रॉबिन हुड आर्मी संस्था सहायता के तौर पर किसी से भी पैसे नहीं लेती है।अगर कोई सहायता करना चाहता है तो वो सामग्री इन्हें दे सकता है। जिसे ये लोग आगे वितरित करने का काम करते हैं। सामग्री डोनेट करने के लिए संपर्क करे 6263533597.