बिलासपुर वॉच

जिला अस्पताल बना चोरों का अड्डा… डिलीवरी कराने हेतु भर्ती महिला के जेवर,मोबाइल समेत नगदी पार

Share this

जिला अस्पताल बना चोरों का अड्डा… डिलीवरी कराने हेतु भर्ती महिला के जेवर,मोबाइल समेत नगदी पार

बिलासपुर। जिला अस्पताल में मरीजों की सुरक्षा की कोई गारंटी नहीं है यह इस मामले से साफ नजर आता है की सुरक्षा को लेकर किस तरह की लापरवाही बरती जा रही है दरअसल एक 25 वर्षीय महिला चंचल अहिरवार जिनका मातृ शिशु अस्पताल (जिला अस्पताल)बिलासपुर में डिलीवरी हुई है वह प्राइवेट वार्ड के कमरा नंबर 218 में भर्ती है,महिला ने बताया की रात को सभी सो गए थे, उसी दौरान तड़के सुबह करीब 4 से 5 बजे के दरमियान किसी अज्ञात व्यक्ति ने हमारा सोने चांदी का जेवर मोबाइल और नगद 8 से 10 हजार रूपए के आसपास चोरी कर लें जाया गया है।

जिस पर सोने के कान में पहनने का टॉप, सोने का अंगूठी, चांदी का पायजेब सहित 18 हजार के सैमसंग कंपनी का मोबाइल और पर्स पर रखे नगद 8 से 10 हजार रूपए नगद की चोरी की गई।

पीड़ित पक्ष द्वारा संबंधित थाने को इस घटना के संबंध में आवेदन देकर अवगत कराया गया है फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। एक तरफ आए दिन झोलाछाप डॉक्टरों की लापरवाही से आम जनता को अपनी जान गवना पड़ रहा है कुछ समझदार नागरिक अपना इलाज कराने सरकारी अस्पतालों की ओर जाते हैं ऐसे में वहां पर उनकी और सामान की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम होना जरूरी है।

 

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *