संवाददाता बसना।
महासमुंद जिले के समस्त तहसीलदारो ने बसना तहसीलदार कृष्ण कुमार साहू के नेतृत्व में जिले के नवनियुक्त कलेक्टर विनय कुमार लहगें से मुलाकात कर प्रशासनिक कार्यो के सम्बन्ध अपना – अपना अनुभव साझा किया। कृष्ण कुमार साहू ने कहा कि हम सभी तहसीलदार एवं नायब तहसीलदारो ने मिलकर आज नवनियुक्त कलेक्टर का स्वागत किया है। साथ ही अपने – अपने प्रशासनिक कार्य क्षेत्रो को विषय में चर्चा किया। बसना तहसीलदार कृष्ण कुमार साहू ने आगे कहा कि विनय कुमार लहगें काफी अनुभवी एवं मिलनसार व्यक्ति है। महासमुंद जिले को प्रशासनिक कार्यो के दृष्टी से इसका लाभ अवश्य ही मिलेगा।
इस अवसर पर नितिन ठाकुर, जुगल किशोर, कवर, हरीश ध्रुव, श्रीधर पंडा सहित जिले के समस्त तहसील के तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार मौजूद रहे।