रायपुर :- परम पवित्र महामंगलमय श्रावण माह को षष्टी तिथि रविवार 11अगस्त को रायपुर के प्राचीन बंजारी धाम में विगत वर्ष अनुसार पं.धीरज शास्त्री द्वारा एक हमारे प्रमुख यजमान अनूप ओझा जी के साथ यह भव्य सहस्त्रधारा अभिषेक किया जाएगा इसमें अपर संख्या में भक्त लोग आकर भगवान भोलेनाथ के ऊपर 1 हजार छिद्र के कलश द्वारा वेद मंत्रो के साथ अभिषेक करते एक लोटे जल से भगवान प्रसन्न होते और जब सस्त्रधार बरसते h भोले नाथ के ऊपर तो अति प्रसन्न होते है और भक्तो को मानो कामन पूर्ण करते है
प्रदेश के करणी सेना अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह तोमर जी मुख्य अतिथि के रूप में जिन्होंने हमारी छत्तीसगढ़ महतारी खारून गंगा महाआरती को महादेव घाट में करवा कर हम सभी भक्तो गंगा आरती का पुण्य सहज प्राप्त हो ऐसे कार्य किए ऐसे समस्त सनातन संस्कृति और समाज के कल्याण में जुड़े हुए लोग भोले बाबा का अभिषेक करने पहुंचते है ।जन कल्याण के लिए धीरज शास्त्री के साथ मिलकर पूजा अर्चना करते है इस बार 11 तारिक को सभी भक्त पहुंचे इस शुभ अवसर का लाभ लेने धन्यवाद