प्रांतीय वॉच रायपुर वॉच

CG – वर्दी के ऊपर टी-शर्ट पहन सेट्रल जेल के कैदी के बच्चों को मॉल घुमाता रहा प्रहरी, DG ने किया सस्पेंड…जानिए पूरा मामला..!!

Share this

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कस्‍टम मिलिंग घोटाले से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। इस घोटाले के आरोपी जेल में बंद हैं। जहां आरोपी की तबीयत खराब होने के बाहने आरोपी बाहर आया था। जहां इलाज के बहाने आरोपी होटल में अय्याशी करते हुए दिखाई दिया। वह अपनी पत्‍नी-बच्‍चों के साथ होटल से बाहर आता दिखाई दिया। दरअसल कस्टम मिलिंग घोटाले के आरोपी रोशन चंद्राकर को पुलिस ने इलाज के बहाने सेंट्रल जेल से बाहर निकाला और 5 घंटे तक वेनिंगटन होटल में रहने दिया। इस दौरान जेल प्रहरी लखन जायसवाल उसके बच्चों को बाहर घुमाता रहा। यह मामला 2 अगस्त का है। इसका वीडियो वायरल होते ही जेल प्रहरी को सस्पेंड कर दिया गया है।

बताया जा रहा कि आरोपी रोशन चंद्राकर जब अपनी पत्नी से होटल में मिल रहा था उस दौरान जेल प्रहरी आरोपी के बच्चों को पंडरी सिटी सेंटर माल घूमता रहा। उसने वर्दी के ऊपर टीशर्ट पहन कर रखा था।

मामला सामने आने के बाद DG जेल राजेश मिश्रा ने जेल अधिकारियों को फटकार लगाई है। उन्होंने आरोपी जेल प्रहरी को सस्पेंड कर दिया है। साथ ही प्रदेश के सभी जेल अधीक्षक को आदेश जारी कर ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। आदेश में कहा गया है कि इलाज के दौरान बंदियों को बाहर ले जाकर होटल में चाय-नाश्ता कराने, मोबाइल देने जैसी बातें सामने आ रही है। इससे स्पष्ट हो रहा है कि आपका अधीनस्थ कर्मचारियों पर नियंत्रण शिथिल हो रहा है। ऐसे में बंदियों को अवैध तरीके से सुविधाएं उपलब्ध कराने वाले प्रहरियों पर सख्त कार्रवाई करें।

जानिए कौन है रोशन चंद्राकर

छत्तीसगढ़ के कस्टम राइस मिलिंग घोटाले में आरोपी रोशन चंद्राकर राइस मिलर्स एसोसिएशन का पूर्व कोषाध्यक्ष है। उन आरोप है कि पद पर रहते रोशन लेवी वसूलता और अफसरों को जानकारी देता था। जिन मिलर्स से कमिशन नहीं मिलते उनका भुगतान रोक दिया जाता था। कारोबारियों के अनुसार, अफसरों को हर काम का पैसा देना पड़ता था। ED ने करीब 3 माह पहले रोशन चंद्राकर को दिल्ली से गिरफ्तार किया था। उस समय वह मिलर्स एसोसिएशन का कोषाध्यक्ष था।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *