स्कूल शालेय डिस्ट्रिक्ट लेवल टेबल टेनिस का भव्य आयोजन हुआ
डिस्ट्रिक्ट लेवल टेबल टेनिस शालेय स्कूल क्रीडा प्रतियोगिता दिनांक 7 अगस्त को करियर प्वाइंट वर्ल्ड स्कूल में समापन हुआ जिसमें 3 ब्लॉक से टोटल 150 खिलाड़ी शामिल हुए
करियर प्वाइंट वर्ल्ड स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर सुरेंदर चावला, चेयरमेन डॉक्टर किरण पाल चावला, डायरेक्टर गुरमेहर चावला, प्रिंसिपल मैम, एवम एच ओ डी सुश्री संध्या शर्मा, कोच पंकज बोलर एवं अलग-अलग स्कूलों के कोच शामिल हुए सभी खिलाड़ियों को जीत की बधाई दिए