बिलासपुर वॉच

कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन सफलता पूर्वक संपन्न

Share this

कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन सफलता पूर्वक संपन्न

बिलासपुर।कृषि विज्ञान केन्द्र, बिलासपुर द्वारा विकसित भारत संकल्प कार्यक्रम के तहत् डॉ. अरूण कुमार त्रिपाठी,वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख के मार्गदर्शन में विभिन्न कौशल विकास कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 22.07.2024 से शुरू होकर दिनांक07.08.2024 को समाप्त किया गया। प्रशिक्षण के अंतर्गत दिनांक 22.07.2024 से 26.07.2024 तक कृषकों एवं गुरू घासीदास विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर वानिकी के छात्रों को जैविक खेती का प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण में विभिन्न तरह से जैविक खाद, केंचुआ खाद, सुपर कम्पोस्ट आदि बनाने का प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण के उपरांत कृषकों एवं छात्रों को करौंदे के प्रसंस्करण का प्रशिक्षण दिया गया। करौंदे के अचार, जैम व मुरब्बा बनाने के बारे में प्रशिक्षण दिया गया। इसके साथ ही कृषकों एवं छात्रों को प्राकृतिक खेती, मशरूम उत्पादन, लाख उत्पादन तथा मधुमक्खी पालन की जानकारी दी गई। दिनांक 01.08.2024 से 07.08.2024 तक लाख उत्पादन एवं फलोद्यान का कौशल प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण उपरांत सभी को प्रमाण पत्र दिनांक 07.08.2024 को वितरित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में कृषि विज्ञान केन्द्र के सभी वैज्ञानिकों एवं कर्मचारियों का सहयोग रहा।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *