रायपुर वॉच

AICRA, ऑल इंडिया काउंसिल फॉर रोबोटिक्स एंड ऑटोमेशन द्वारा इंडिया फर्स्ट स्टार्टअप कॉन्क्लेव स्वं एक्सपो

Share this

AICRA, ऑल इंडिया काउंसिल फॉर रोबोटिक्स एंड ऑटोमेशन द्वारा इंडिया फर्स्ट स्टार्टअप कॉन्क्लेव एवं एक्सपो का आयोजन

स्टार्टअप का महाकुंभ – 4.0 इंडिया इंटरनेशन कन्वेंशन सेंटर मशोभूमि नई दिल्ली में इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीक सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय एवं हैवी इंडस्ट्री मंत्रालय, के सहयोग से दिनांक 28.06.2024 से  30.06.2024 तक आयोजित किया गय। छत्तीसगढ़  राज्य के द्वारा उक्त आयोजन मे ‘स्टेट पार्टनर्स’ के भाग लिया गया, जिसमे वाणिज्य एवं उद्योग विभाग द्वारा राज्य के स्टार्टअप्‌स हेतू पवेलियन उपलब्ध कराया गया | राज्य के विभिन्न स्टार्टअप द्वारा प्रदर्शनी लगाया गया।  गोवा के उद्योग मंत्री श्री मोदिन गोडिंडो द्वारा कार्यक्रम का उद्‌घाटन किया गया।

आयोजन में विभिन्न राज्यों के स्टार्टअप द्वारा प्रदर्शनी मे अपने – अपने स्टाल लगा‌कर, स्टार्टरूप का प्रदर्शन किया गया। साथ ही देश-विदेश के निवेशको द्वारा स्टार्टअप के साथ चर्चा की गई। स्टार्टअप दंगल जैसा कार्यक्रम, करवाकर स्टार्टरूप को खुले मंच से अपने इनोवेशन, आइडिया प्रदर्शन करने का अवसर प्रदान किया गया।

उपलब्ध कराया जा दाग से स्टार्टअप छत्तीसगढ़ के संबंध मे श्री संजय गजघाटे, संयुक्त संचालक, उद्योग द्वारा राज्य रहा स्टार्टअप इकोसिस्टम एवं छ.ग राज्य स्टार्टअप पैकेज की जानकारी दी गई 10 स्वं प्रोफेसर हुल्लास पाठक, IGKV RABI द्वारा एग्रीटेक स्टार्टअप हेतु प्रेजेन्टेशन दिया गया। राज्य की ओर से प्रतिनिधी के रूप में वाणिज्य एवं उद्योग विभाग से श्री आलोक त्रिवेदी, अपर संचालक, उद्योग, श्री आलोक त्रिवेदी, प्रवीण शुक्ला ,अपर संचालक, उद्योग, श्री संजय गजघाटे, संयुक्त संचालक,श्रीमति चंद्रप्रभा सोळखाली, संयुक्त संचालक, श्रीमति वैशाली जनार्दन सहायक संचालक एवं श्री दिनेश कुमार कंवर, सहायक संचालक उपस्थित हुए।

इनक्युबेशन सेंटर अलाई की श्रेणी में IGKV – RABI को“ Best Inaubator Acceleration” अवार्ड से सम्मानित किया गया।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *