मैनपुर

डी. ए. व्ही. मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल देहारगुडा में महात्मा हंसराज जयंती मनाया गया

Share this

डी. ए. व्ही. मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल देहारगुडा में महात्मा हंसराज जयंती मनाया गया

पुलस्त शर्मा मैनपुर – क्षेत्र का एक मात्र सीबीएसई स्कूल डी. ए. व्ही .मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल देहारगुड़ा में शुक्रवार को डी. ए. व्ही. स्कूल के संस्थापक महात्मा हंसराज जी की 160 वी जयंती मनाई गई कार्यक्रम की शुरूआत हंसराज जी के छायाचित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर की गई इस दौरान स्कूली बच्चों ने महात्मा हंसराज के संबंध में भाषण, कविताएं, पोस्टर मेकिंग और गीत प्रस्तुत किए विद्यालय की शिक्षक प्रभारी सुश्री वेणुका साहू ने बच्चों से महात्मा हंसराज के जीवन एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे प्रसिद्ध आर्य समाजी नेता, समाज सुधारक और महान शिक्षाविद थे। उनके महत्त्वपूर्ण योगदान और प्रयासों के फलस्वरूप ही देशभर में डीएवी के नाम से 900 से भी अधिक विद्यालय व महाविद्यालय गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर रहे हैं। हंसराज जी स्वामी दयानन्द सरस्वती के विचारों से बहुत अधिक प्रभावित थे। उन्होंने बताया कि शिक्षा को नवीन गति प्रदान करने के लिए महात्मा हंसराज का योगदान अविस्मरणीय है। साथ ही स्कूल के गतिविधि प्रभारी श्रीमती दुर्गा साहू ने बच्चों को महात्मा हंसराज जी के त्याग, संकल्प एवं संघर्षशीलता की भावना से शिक्षा लेने की बात कही। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षक अजय नागेश, उत्तम साहू, उमेश साहू, राकेश साहू, रमेशचंद्र यदु, संदीप साहू, कुंजबिहारी साहू, लव साहू, ज्योति कश्यप, लीना पटेल, शैलेश यादव, लक्ष्मी बघेल, और शैलेश कुलदीप की अहम भूमिका रही। कार्यक्रम का संचालन छात्रा वैभवी वर्मा और तृप्ति ठाकुर ने किया।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *