मैनपुर

हनुमान जन्मोत्सव मैनपुर क्षेत्र मे धूमधाम के साथ मनाया गया

Share this

हनुमान जन्मोत्सव मैनपुर क्षेत्र मे धूमधाम के साथ मनाया गया

युवाओं द्वारा निकाली गई हनुमान जी का विशाल शोभा यात्रा

पुलस्त शर्मा मैनपुर:- तहसील मुख्यालय मैनपुर सहित आसपास के अंचलो मे स्थित हनुमान मंदिरों में आज मंगलवार को हनुमान जन्मोत्सव का पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया। मैनपुर मुख्य बस स्टैण्ड हनुमान मंदिर को भगवा ध्वज तोरण पताके के साथ विद्युत झालर से आकर्षक सजाया गया सुबह 6 बजे से हनुमान मंदिर मे अनेक धार्मिक अनुष्ठान देर रात तक जारी रहा।

इस दौरान हनुमान चालीसा, हवन पूजन कार्यक्रम के साथ भजन संध्या, रामायण पाठ के साथ महाप्रसादी का आयोजन किया गया। पूरे नगर के लोग बस स्टैण्ड स्थित हनुमान मंदिर मे हनुमान जयंती मनाने उमड़ पड़े शाम को हनुमान जी का विशेष श्रृंगार कर विधिविधान के साथ आचार्य महाराज नंदकुमार चौबे द्वारा महाआरती पूजा अर्चना किया गया और क्षेत्र मे सुख शांति समृध्दि की कामना की गई इस अवसर पर शौर्य प्रदर्शन करते हुए जोरदार आतिशबाजी किया गया। ग्राम हरदीभाठा स्थित श्री रामजानकी मंदिर में श्री रामसेना युवा संगठन एवं ग्राम के युवाओं सभी ग्रामवासियों द्वारा बड़े तालाब स्थित हनुमान मंदिर में हनुमान प्रकटोत्सव का आयोजन किया गया जहां हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया पश्चात भंडारा प्रसाद वितरण किया गया जिसमें क्षेत्रवासी बड़ी संख्या में शामिल हुए। देर शाम युवाओं द्वारा हनुमान जी के प्रतिमा को रथ मे सवार कर श्राध्दालुओं को इसका दर्शन करवाया गया और शोभायात्रा निकाली गई हनुमान जी के दर्शन करने लोग उमड़ पड़े। वहीं दूसरी ओर मैनपुर से 4 किमी दूर गौरघाट मुख्यमार्ग स्थित हनुमान मंदिर मे भी विशेष पूजा अर्चना के साथ प्रसाद वितरण किया गया यहां अनेक वाहनो मे लोगो ने पहुंचकर हनुमान मंदिर मे पूजा अर्चना किये तो क्षेत्र के नहानबिरी, भाठीगढ़, जाड़ापदर, जिड़ार, देहारगुड़ा, शोभा, गोना, गौरगांव, उदंती, बम्हनीझोला, इंदागांव, नागेश, साहेबिनकछार आदि स्थानो मे स्थित हनुमान मंदिरो मे विशेष पूजा अर्चना के साथ शोभा यात्रा भी निकाली गई और हनुमान जी की विशेष पूजा अर्चना रामायण पाठ किया गया। पूरे क्षेत्र का महौल हनुमान जन्मोत्सव के कारण धार्मिक मय रहा।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *