श्री देवी भागवत महापुराण जीवन को मुक्ति की मार्ग प्रदान करती है :- आलोक मिश्रा
सीपत (सतीश यादव ):– धनिया में जायसवाल परिवार में चल रहे श्रीमद् देवी भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ कथा के छठवा दिन देवी की महिमा का वर्णन करते हुए पंडित आलोक मिश्रा जी ने कहा कि देवी सती स्वरूपा है शक्ति की प्रार्थना ,उपासना के बिना कार्य की सिद्धि संभव नहीं है भगवान की स्मरण मात्र से मनुष्य पाप से मुक्त हो जाते है l श्रीमद् भागवत महापुराण सुनने मात्र से मानव जीवन को मुक्ति प्रदान करती है l
कथा को सुनने दूर-दूर से श्रोताओं की काफी भीड़ रहती है l कथा में रोज सुबह पूजन, हवन महाआरती के साथ कथा का रसपान प्रमुख यजमान अशोक जायसवाल प्रमोद जायसवाल एवं जायसवाल परिवार सहित आस पास के गांव के श्रद्धालुओं जन रहते हैं