सही माप और सही मापदंड से रोड नहीं बनाने की वजह से नगर वासी हुए उग्र
रतनपुर से वासित अली की रिपोर्ट
रतनपुर में रोड का निर्माण चल रहा है लेकिन निर्माण में अनियमितता देखने को मिल रही है और ठेकेदार की मनमानी की वजह से सड़क का निर्माण सही मापदंड के हिसाब से नहीं बनाया जा रहा है जिसको देखते हुए आज नगर वासियों के द्वारा पुराना बस स्टैंड में एसडीओ वह तहसीलदार के साथ ठेकेदार के सामने सड़क की माप की गई जिस पर जितनी चौड़ी सड़क होनी चाहिए उतनी नहीं है और कम चौड़ी सड़क बना दी गई है जिसके लिए आज नगर वासी उग्र हो गए थे और उन्होंने अधिकारियों को काम सही करने के लिए बोलते रहे अधिकारियों ने अपना पल्ला झाड़ते हुए सही नाप करा कर सड़क बनाने की बात कहते हुए वहां से चले गए
मीडिया के द्वारा अधिकारी से पूछने पर उन्होंने कहा कि पुराना सेंटर और नया सेंटर एक्जेक्टली वही है केंद्र में कोई परिवर्तन नहीं हो रहा है कार्यस्थल की जो स्थिति होती है उसके हिसाब से बना है और जो नाली बनी है वह कार्य स्थल के हिसाब से बना है