भटगांव

भटगांव पुलिस ने किया शस्त्र पूजन

Share this

भटगांव पुलिस ने किया शस्त्र पूजन

सारंगढ़ बिलाईगढ़ एच डी महंत/
भटगांव: सनातन परंपरा अनुसार विजय दशमी के दिन शस्त्र पूजन का विधान है। इसी परंपरा का अनुशरण भटगांव पुलिस ने भी किया।इस मौके पर एसडीओपी विजय ठाकुर एवम थाना प्रभारी अमृत भार्गव सहित समस्त थाना स्टाफ इस पूजन में सम्मिलित रहे ।

विजयदशमी पर्व के पावन मौके पर हर साल की तरह इस साल शष्त्रों की पूजा अर्चना की गई। शष्त्रों की पूजा करने के बाद हर्ष फायर भी किया गया। हर वर्ष आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि पर विजयादशमी मनाई जाती है। इस दिन शस्त्र पूजा भी की जाती है। धार्मिक मान्यता है कि आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को शस्त्र पूजा करने से युद्ध में परास्त न होने का वरदान प्राप्त होता है। अतः विजयादशमी तिथि पर सेना के जवान अपने शस्त्रों की पूजा करते हैं। इसके अलावा, सामान्य लोग भी अपने घर में रखे शस्त्र की पूजा करते हैं। वहीं काम करने वाले लोग भी अपने औजार की पूजा करते हैं। इसी धार्मिक मान्यताओं का पालन करते हुए भटगांव पुलिस ने श़ष्त्र पूजन का आयोजन किया ।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *