*विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर शहर कांग्रेस सेवादल की बैठक*
बिलासपुर / यु मुरली राव-दिनांक 23/10/2023 को कांग्रेस भवन तिलक नगर बिलासपुर में विधानसभा चुनाव 2023 के परिपेक्ष में कांग्रेस सेवादल के चुनाव प्रभारी श्री मोती कुर्रे जी के उपस्थिति में शहर कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष अब्दुल सलीम कुरैशी जी के अध्यक्षता में मीटिंग की गई इस मीटिंग में बिलासपुर शहर विधायक श्री शैलेश पांडे जी को आमंत्रित किया गया तथा चुनाव की तैयारी को लेकर विस्तार से चर्चा की गई उक्त बैठक में शहर विधायक श्री शैलेश पांडे जी ने कहा की सेवादल कांग्रेस की शान है सेवादल कांग्रेस की आन है सेवादल कांग्रेस की पहचान है और सेवादल को और मजबूत होना होगा
विधायक जी ने कहा कि हमें बीजेपी के झूठे लोगों से सच्चाई के ताकत से चुनाव लड़ने की जरूरत है और हमें जनता के बीच जाकर कांग्रेस की सरकार के सभी योजनाओं और विकास कार्यों को बताना होगा और जनता को जागरूक करना होगा तभी हम भाजपा के झूठे जुमलेबाज लोगों से जीतेंगे उक्त बैठक में प्रदेश कम्युनिकेशन कोऑर्डिनेटर श्री वत्सल मेहता, प्रदेश जॉइंट कम्युनिकेशन कोऑर्डिनेटर सुश्री प्रियंका श्रीवास्तव, प्रदेश सचिव शुभ लक्ष्मी सिंह, अतिरिक्त शहर अध्यक्ष श्री सूर्यमणि तिवारी, महिला शहर अध्यक्ष श्रीमती संध्या सूर्यवंशी, ग्रामीण अध्यक्ष श्री गंगाराम लास्कर, यंग ब्रिगेड प्रदेश महासचिव मनीषा श्रीवास, जिला महासचिव एवं सोशल मीडिया प्रभारी मोहम्मद अयूब, कोषाध्यक्ष वजीर अली, जिला महासचिव हैरी डेनियल, जिला महासचिव ओम प्रकाश शर्मा, जिला सचिव विष्णु तिवारी, राशिद खान ब्लॉक अध्यक्ष क्रमांक 1, जिला महासचिव शबनम बेगम, चंचल यादव अध्यक्ष ब्लॉक क्रमांक 1, अब्दुल खालिद अध्यक्ष जोन क्रमांक 4, पूजा वस्त्रकर जिला महासचिव, रानी वर्मा, माही पंडवार, एमलीना मसीह, श्यामा, शमशाद बेगम, सविता महिलांगे, अंजुम निशा, नगमा खान, आरती ठाकुर, दया शंकर मेश्राम, भजन सिंह गांधी, फरदीन खान, इनायत खान, मोहम्मद समद, सुरेंद्र कुमार मसीह, शिव कुमार सोनी, अनिल कश्यप, दिनेश यादव, अहमद शाहनवाज नवाज राजा, साबिर हुसैन, सफीक खान, मोहम्मद अहमद खान, जीशान अली, दाऊद, छोटू, सोबू, मुशर्रफ, साहिल, कमल यादव, धनेश्वर सिंह राजपूत, मयंक ध्रुव, लक्ष्मी नारायण जांगड़े, पुनाराम कश्यप, जितेंद्र सिंह, अशोक सूर्यवंशी, जवाहर पांडे, अलता कोरी, सरस्वती, नेहा वर्मा, नेहा रजक, मुस्कान वर्मा, रीना कुशवाहा, शांति, मनतू, सुमन, दुर्गा वर्मा, यामिनी राजपूत, विश्वासाबाई, निशा, ननकी बाई, कंचन, शिवानी, सुकून, सुनति, चांदनी, नीलू बैस, वर्षा जोसेफ, दमथनतिन आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे
*मोहम्मद अयूब— जिला महासचिव एवं जिला सोशल मीडिया प्रभारी कांग्रेस सेवादल बिलासपुर