रायपुर। छत्तीसगढ़ में सत्ता पर काबिज होने के लिए भाजपा पुरजोर कोशिशों में जुटी हुई है। इस बीच खबर आ रही है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 अक्टूर को छत्तीसगढ़ प्रवास पर आ रहे हैं। पीएम नरेंद्र मोदी चुनाव प्रचार की शुरूआत 30 अक्टूबर से सीएम बघेल के गृह जिले दुर्ग से करने जा रहे हैं। उनकी सभा में दुर्ग जिले के प्रत्याशी अपने पर्चे दाखिल करेंगे।
बता दें कि इनमें विजय बघेल, जितेंद्र यादव, ललित चंद्राकर उपस्थि हैं। वहीं उनसे पहले सांसद रविशंकर प्रसाद 27 को दुर्ग में सभा करेंगे । उनके साथ सरोज पांडे भी रहेंगी। पीएम मोदी इस दौरान जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
आने वाले दिनों में प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के अलावा केंद्रीय मंत्री और स्टार प्रचारकों का जमावड़ा होगा। भाजपा ने प्रदेश के लिए 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है। पहले चरण के सात नवंबर को होने वाले मतदान से पहले प्रधानमंत्री राजनांदगांव या फिर बस्तर में सभा ले सकते हैं। हालांकि अभी तक उनका शेड्यूल निर्धारित नहीं हुआ है।