क्राइम वॉच

शादी का प्रलोभन देकर जबरन शारीरिक संबंध बनाने पर युवक गिरफ्तार गांजा तस्कर सपड़ाए तो वही डीजे बजाने पर लगा भारी भरकम जुरमाना

शादी का प्रलोभन देकर जबरन शारीरिक संबंध बनाने पर युवक गिरफ्तार
गांजा तस्कर सपड़ाए तो वही डीजे बजाने पर लगा भारी भरकम जुरमान

सुरेश सिंह बैस

बिलासपुर। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस अलग-अलग क्षेत्र में चेकिंग पॉइंट लगाकर आने जाने वाले वाहनों की सघन जांच कर रही है। इसी क्रम में सरकंडा पुलिस के हाथ दो गांजा तस्कर लगे।, इनके पास से तीस हजार रुपए कीमती चार किलो गांजा हाथ लगा है। पुलिस को सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति चिल्हाटी से धान मंडी रोड होकर मोपका मेन रोड तरफ से मोटरसाइकिल में गांजा लेकर जा रहे हैं। पुलिस ने घेराबंदी कर मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 22 वी 6940 में सवार ग्राम लावन बलोदा बाजार निवासी संजू सेन और भानु प्रताप को पकड़ा। तलाशी लेने पर उनके पास से चार किलो गांजा बरामद हुआ है। पुलिस ने उनके मोटरसाइकिल को भी जप्त कर लिया है।

इधर सिविल लाइन पुलिस ने बलात्कार के एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है। जो शादी का प्रलोभन देकर अपनी कथित प्रेमिका के साथ शारीरिक संबंध बना रहा था । इस मामले में पुलिस ने इमलीपारा निवासी एन गिरीश कुमार को पकड़ा है। पीड़िता ने गत 17 अक्टूबर को सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया था कि आरोपी गिरीश से उसकी पहचान काफी समय से थी और गिरीश ने शादी करने का वादा किया था। उसने युवती को अपने परिवार वालों से भी मिलाया था। गिरीश युवती को 27 जून 2023 को अपने घर इमली पारा ले गया, जहां युवती की इच्छा के विरुद्ध उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया, चूंकि उसने शादी का वादा किया था। इसलिए युवती ने यह बात किसी को नहीं बताई। लेकिन अब जब युवक शादी से इंकार कर रहा है तो पीड़िता ने सिविल लाइन थाने में उसकी शिकायत दर्ज करा दी। पुलिस ने बलात्कार के आरोप में एन गिरीश कुमार को गिरफ्तार कर लिया है ।

 


इधर हाई कोर्ट के निर्देश पर पुलिस लगातार प्रतिबंधित डीजे के खिलाफ कार्यवाही कर रही है। कानफोड़ू ध्वनि उत्पन्न करने वाले साउंड बॉक्स और धूमल स्पीकर के साथ वाहनों को जप्त किया जा रहा है। सिविल लाइन पुलिस ने भी परिवहन विभाग को सूचना देकर ऐसे वाहनों के खिलाफ बीस हजार रुपए का जुर्माना ठोका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *