मुकेश साहू/गोपाल शर्मा:-भाटापारा में जीके इलेक्ट्रिक कंपनी के अधिकृत डीलर माँ ई व्हीकल द्वारा प्रथम थ्री व्हीलर ई रिक्शा डिलीवरी किया गया
छत्तीसगढ़ की नंबर वन इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर कंपनी जीके इलेक्ट्रिक के माँ इलेक्ट्रिक व्हीकल भाटापारा में शोरूम में सवारी थ्री व्हीलर, लोडिंग थ्री व्हीलर की सभी रेंज उपलब्ध है , ग्राहकों की सुविधा के लिए कम से कम ब्याज दर में और कम से कम डाउन पेमेंट में सभी एक ही छत के नीचे छत्तीसगढ़ के नंबर वन ब्रांड जी के इलेक्ट्रिकल के साथ सर्विस सेल्स स्पेयर सभी सुविधा उपलब्ध है ।
भाटापारा में जीके इलेक्ट्रिक कंपनी के अधिकृत डीलर माँ ई व्हीकल द्वारा प्रथम थ्री व्हीलर ई रिक्शा डिलीवरी किया गया
