जश्ने ईद मिलादुन्नबी बड़े ही शानो शौकत के साथ मनाया गया
रतनपुर से वासित अली की रिपोर्ट
रतनपुर पैगंबर हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के जन्मदिन को बड़े ही शान वो शौकत के साथ मनाया गया ,जश्न सुबह फज्र की नमाज के बाद से ही शुरू हो गया था युवाओं एवं बच्चों के द्वारा घरों एवं मोहल्लों को सजाया गया, एवं मस्जिदों में भी विशेष नमाज अदा की गई मुस्लिम जमात भेड़ीमुडा बड़ी बाजार के मुस्लिम भाई ईमामबाड़ा भेडीमुडा से जुलूस की शक्ल में निकलकर महामाया चौक पहुंचे वही करैहापारा से जुलूस निकाल कर महामाया चौक पहुंचे जगह-जगह जुलूस का स्वागत किया गया एवं शरबत और मिठाइयां बांटकर पैगंबर साहब को याद करते हुए नाते पढ़ी गई,
महामाया चौक में एक दूसरे से ईद मिलादुन्नबी की खुशियां बांटते हुए गले मिले और एक विशाल जुलूस की शक्ल में बड़ी बाजार,नुतन चौक,बनियापारा,हाई स्कूल चौक होते हुए मदारबाड़ा पहुंचकर फाथिया खानी करने के बाद देश और प्रदेश की खुशहाली एवं अमन चैन की दुआएं मांगी गई व जुलूस का समापन किया गया
वही हजरत इज्ज़त शाह रहमतुल्ला अलैह के मजार पर दोपहर 1:00 बजे से आम लंगर का भी ऐहतमाम किया गया था जिसमें आस-पास के गांव सहित बड़ी संख्या में लोग पहुंच कर लंगर में बैठकर खाना खायें और बाबा साहब की दुआओं से फ़ैज़ याब हुए