युवा कांग्रेस के द्वारा 17 सितंबर बेरोजगार दिवस के रूप में मनाते हुए पकौड़े तलकर, चाय बेचकर किया प्रदर्शन
बिलासपुर। युवा कांग्रेस ने 17 सितंबर बेरोजगार दिवस के रूप में मनाया। पकौड़े तलकर, चाय बेचकर प्रदर्शन किया। यूथ कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष राजु यादव ने कहा देश में युवा बेरोजगारी से परेशान हो चुका है। देश में बेरोजगारी की बढ़ती समस्या पर अंकुश लगाने की दृष्टि से युवा वर्ग को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए केंद्र सरकार पूर्ण रूप से विफल रहीं हैं। केंद्र सरकार युवाओं के रोजगार के लिए कोई पहल नहीं कर रही है। युवा वर्ग दर – दर भटक रहा है लेकिन केन्द्र सरकार को इसकी चिंता बिल्कुल भी नहीं है युवा कांग्रेस का कहना है कि जब से देश मे भाजपा सरकार आई है। बेरोजगारी लगातार बढ़ती जा रही है। युवा बेरोजगार बैठे हुए हैं।
केंद्र सरकार युवाओं के भविष्य के बारे में सोचती नहीं है और युवाओं को सरकारी नौकरी नहीं मिलने की वजह से बेरोजगार बैठे हैं। जिसको लेकर आज दर दर भटकना पड रहा है इसका जवाब युवा वर्ग 2024 मे देगी।युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष ग्रामीण राजू जय किशन यादव, जावेद मेमन, मोहम्मद अयाज खान, अनिल कौशिक, अजय यादव, सुनील साहू, हरीश कलशा, वीरेंद्र लहर्षण, शांतनु मेश्राम,राज सिंह चौहान, राहुल राजपूत,गोपी कौशिक, राजेश कोशले,वाकर खान,राजू तिवारी, कलाम,मैडी राव,प्रेम सोना,मयूर शर्मा,आशीष गेंदले के साथ सैकड़ों की संख्या में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता सम्मिलित हुए।