बाल भारती पब्लिक स्कूल में हिंदी दिवस का सफल आयोजन किया गया
बिलासपुर/यु मुरली राव –15 सितंबर को एनटीपीसी सीपत स्थित बाल भारती पब्लिक स्कूल में हिंदी दिवस का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की वरिष्ठ शिक्षिका श्रीमती पूजा सिंह बघेल ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित व पुष्प अर्पित कर किया। सर्वप्रथम कक्षा नौंवी की छात्र-छात्राओं द्वारा स्वागत गीत का सस्वर गायन किया गया। कक्षा दसवीं के छात्रों ने *करुणा करो कष्ट हरो ज्ञान दो भगवन* विषय पर आकर्षक नृत्य व हिंदी के दोहे की सुंदर प्रस्तुति दी। कक्षा दसवीं के छात्रों द्वारा प्रस्तुत अंधेर नगरी चौपट राजा नामक लघुनाटिका ने सभी का मन मोह लिया। कक्षा नौवीं के छात्रों द्वारा हिंदी भाषा की वर्तमान दशा को उद्घाटित करते हुए नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। कक्षा चौथी व पाँचवी की छात्राओं में स्वरा पांचाल ,मिशिका अग्रवाल, जश्नूर अठवाल, तथा आरोही देवांगन ने हिंदी भाषा के महत्व को दर्शाते हुए कविता वाचन किया। बच्चों के लिए ज्ञानवर्धक हिंदी प्रश्नोत्तरी का भी आयोजन किया गया। श्रीमती पूजा सिंह बघेल ने सभी को हिंदी दिवस की हार्दिक बधाइयाँ दी तथा हिंदी को जन-जन की भाषा बताया ।हिंदी विभाग प्रमुख श्री लवेश गिरी ने हिंदी भाषा का प्रयोग करने के लिए छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित किया। ध्यातव्य है कि नई शिक्षा नीति में हिंदी और संस्कृत भाषा को विशेष महत्व दिया गया है ।कार्यक्रम का संचालन छात्रद्वय अनुशा अग्रवाल और परीना गुजराल ने किया तथा आभार प्रदर्शन हिंदी के शिक्षक श्री शिवनाथ सिंह ठाकुर जी के द्वारा किया गया।