युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजू यादव और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा यात्री समस्याओं को लेकर उसलापुर में रेल रोको आंदोलन किया गया
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में ट्रेन के रद्द होने के कारण जिस तरह से आम आदमियों,व्यापारियों, बुजुर्गों और मरीजों को आए दिन 10 से अधिक ट्रेन रद्द होने के कारण सुविधाओं और परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आम आदमी जो ट्रेन की सुविधा को सबसे उपयुक्त,कम खर्च, सुविधा अनुसार होती है । बिलासपुर और रायपुर जैसे बड़े शहर में आने जाने वाले छोटे गांव और स्टेशनो से आने वाले लोगों और छात्र-छात्राएं, मरीज के लिए ट्रेन की सुविधा सर्वाधिक रूप सुविधाजनक होती है। छोटे-छोटे व्यापारी जो दूध दही पनीर हमारे बिलासपुर जिला के आसपास गांव में होने वाले उत्पादन को लेकर छोटे गांव से लेकर बड़ी सिटी बिलासपुर और रायपुर ले जाकर व्यवसाय करते हैं उनके व्यापार में भी यह बहुत बुरा प्रभाव डालता है। जिस तरह से रेल प्रशासन के द्वारा कुछ ट्रेनों को रद्द करके नागरिकों की सुविधा को दरकिनार करते हुए मनमानी की जा रही है। उसके विरोध में युवा कांग्रेस बिलासपुर जिला ग्रामीण के सभी पदाधिकारी रेल रोको आंदोलन का आवाहन किए हैं जिसमें उनके सहभागिता के रूप में नागरिक सुरक्षा मंच के पदाधिकारी भी सम्मिलित रहे हैं। राजू यादव और अमित तिवारी के नेतृत्व में रेल रोको आंदोलन किया गया ।
आम आदमियों की समस्या और खुदरा व्यापारियों की समस्या से निजात पाने के लिए युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजू यादव के नेतृत्व में उसलापुर ब्रिज के पास विशाल रेल रोको आंदोलन का आह्वान किया गया है। जिसमे सोनु शर्मा, प्रवीण ठाकुर, अमित दुबे, गोपी कौशिक, राजेश कोशले, विक्की यादव, विशेष गुप्ता,अजय चौहान, प्रितेश, शाहिल मधुकर, दिलीप पाटिल एवम महिला कांग्रेस से प्रेमा सोना,मैडी राव,अक्षय सिंह, प्रतीक तिवारी, आदर्श, मयूर, आदिय बिडिका,ईशु चंद्रा, सिद्धार्थ शर्मा, बटी खान , इमरान राजा यादव प्रिस राजपुत आशीष गेंदले समस्त बिलासपुर जिला एवं ग्रामीण क्षेत्रों से युवा काँग्रेस के पदाधिकारियों समेत बड़ी संख्या में आमजन की भी उपस्थिति रही है।