शराब कोचिए पर पुलिस की कार्यवाही
शराब कोचियों पर आबकारी मेहरबान पुलिस की कार्रवाई निरंतर जारी_
प्रशान्त शर्मा अंबागढ़ चौकी
अंबागढ़ चौकी पुलिस की शराब कोचियों /जुआरियो/सट्टोरियों पर लगातार ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी है।थाना प्रभारी थाना अंबागढ़ चौकी प्रशिक्षु डीएसपी0 शरद जायसवाल के नेतृत्व मुखबीर सूचना के आधार पर शराब रेड कार्यवाही कर आरोपी मनीष नेताम पिता बिष्णु राम नेताम उम्र 20 साल उंचईपुर थाना डोंगरगांव जिला राजनांदगांव को अवैध शराब रखे हुये ग्राम माहुद नदी पुलिया के पास एक बैगनी कलर के पटटीदार थैला में हाथ भटठी से निर्मित कच्ची महुआ शराब 15 लीटर, अवैध रूप से बिक्री करने की नियत से रखा था।जिसे पुलिस ने बरामद कर आबकारी एक्ट के तहत कायम कर कार्यवाही की।
*थाना प्रभारी कर रहे हैं कार्रवाई क्या आबकारी उड़ा रही मजे*
अंबागढ़ चौकी में एक तरफ जहां खुलेआम शराब की बिक्री पर अंबागढ़ चौकी थाना के द्वारा कार्यवाही किया जा रहा है । वहीं आबकारी विभाग आपकी उदासीन नज़र आ रही है विभाग के अधिकारी हमेशा बल नहीं होने का हवाला देकर काम क्या काम में खानापूर्ति किया जा रहा है।
थाना प्रभारी ने कहा कि *थाना क्षेत्र में अवैध शराब एवं जुआ सट्टा पर पूर्व लगातार कार्यवाही किया हुआ है, आगे भी अभियान जारी रहेगा* और किसी भी गैर कानूनी काम करने वालो को बख्शा नहीं जाएगा।