बिलासपुर

समाज सेवा मे अग्रणी कान्यकुब्ज ब्राह्मण विकास मँच छत्तीसगढ़ द्वारा प्रतिवर्षानुसार प्रदेश स्तरीय श्रीराधा, कृष्ण सजाओ प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी ।

Share this

समाज सेवा मे अग्रणी कान्यकुब्ज ब्राह्मण विकास मँच छत्तीसगढ़ द्वारा प्रतिवर्षानुसार प्रदेश स्तरीय श्रीराधा, कृष्ण सजाओ प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी ।

बिलासपुर। मँच के प्रदेश सँगठन सचिव पँ. सुदेश दुबे साथी ने बताया कि
प्रतियोगिता दो ग्रुप मे होगी एवँ आनलाईन होगी प्रथम ग्रुप 0से6वर्ष तक द्वितीय 7 से 12 के बच्चे भाग ले सकेंगे।
उक्त प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु बच्चों को राधा या कृष्ण जी के रूप में सजाकर कान्यकुब्ज ब्राह्मण विकास मंच छत्तीसगढ़ brahmalok.bsp@gmail.com पर ईमेल करें ।
उक्त प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु प्रतिभागियों की नई फोटो ही भेजें पुरानी फोटो मान्य नहीं की जायेगी।
हर आयु वर्ग वाले प्रतिभागियों में से प्रथम एवं द्वितीय का चयन किया जायेगा।शेष प्रतिभागियों
को सांत्वना पुरस्कार दिया जाएगा
उक्त प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु श्रीराधा या श्रीकृष्ण के रूप में सजे प्रतिभागियों की फोटो भेजने की अँतिम तिथि 07 सितम्बर 2023
उक्त प्रतियोगिता में भाग लेने एवं अधिक जानकारी हेतु संपर्क करे
संजय तिवारी प्रदेशिक सांस्कृतिक सचिव कान्यकुब्ज ब्राह्मण विकास मंच छत्तीसगढ़ मो नं 8602006148
सुदेश दुबे साथी प्रदेश संगठन सचिव कान्यकुब्ज ब्राह्मण विकास मंच छत्तीसगढ़ 9302462506
अमित तिवारी प्रदेश अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ कान्यकुब्ज ब्राह्मण विकास मंच छत्तीसगढ , शाशवत तिवारी प्रदेश उपाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ कान्यकुब्ज ब्राह्मण विकास मंच छत्तीसगढ़ 9300526359
आदित्य त्रिपाठी प्रदेश उपाध्यक्ष कान्यकुब्ज ब्राह्मण विकास मंच छत्तीसगढ़ 9752114999
सुरेन्द्र तिवारी प्रचार सचिव कान्यकुब्ज ब्राह्मण विकास मंच छत्तीसगढ़ 7999794836

 

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *