बिलासपुर

बालभारती पब्लिक स्कूल में वैदिक मंगलाचरण के साथ हुआ संस्कृत सप्ताह का शुभारंभ

Share this

बालभारती पब्लिक स्कूल में वैदिक मंगलाचरण के साथ हुआ संस्कृत सप्ताह का शुभारंभ

बिलासपुर/यू मुरली राव -छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्या मंडल व राज्य सरकार के निर्देशानुसार एन टी पी सी सीपत स्थित बाल भारती पब्लिक स्कूल में संस्कृत सप्ताह मनाया जा रहा है। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की वरिष्ठ शिक्षिका श्रीमती पूजा सिंह बघेल ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित व पुष्प अर्पित कर किया। सर्वप्रथम कक्षा पाँचवी के छात्रों द्वारा गणेश वंदना का सस्वर गायन किया गया। दसवीं की छात्रा मोहिनी शर्मा द्वारा मधुराष्टकम् तथा अंशुमान सेठी द्वारा प्रस्तुत ओडिसी नृत्य में सभी का मन मोह लिया। कक्षा नवमी के छात्रों द्वारा सामाजिक समस्या बालश्रम, महाभारत के वासुदेवस्य दुतकर्म तथा सम्राट चंद्रगुप्त की न्याय प्रियता पर आधारित चंद्रगुप्तस्य न्याय:नामक लघु नाटिका का प्रदर्शन किया गया। कक्षा आठवीं के छात्रों द्वारा पंचतंत्र की कथाओं पर आधारित कथा कथन तथा सातवीं के छात्रों द्वारा चंद्रयान-3 तथा गुरु शिष्य संबंध पर आधारित संवाद प्रस्तुत किए गए। कक्षा छठवीं के छात्रों ने संस्कृत गीत का सामूहिक गायन प्रस्तुत किया तथा दसवीं के छात्रों ने संस्कृत भाषा के महत्व तथा समृद्ध साहित्य पर आधारित भित्ति चित्र का प्रदर्शन किया। संस्कृत विभाग प्रमुख श्री लवेश गिरि ने संस्कृत भाषा के समृद्ध वाङ्गमय का परिचय देते हुए इसके वैज्ञानिक महत्व पर प्रकाश डाला। श्रीमती पूजा बघेल ने छात्रों को संस्कृतनिष्ठ शब्दावली का दैनिक बोलचाल में प्रयोग करने हेतु प्रेरित किया। कक्षा दसवीं के छात्र-छात्राओं ने भारतीय पारंपरिक वेशभूषाधारण कर इस कार्यक्रम की शोभा को बढ़ा दिया। कार्यक्रम का संचालन छात्रद्वय एम भावना तथा लोपिता प्रधान ने किया तथा आभार प्रदर्शन संस्कृत शिक्षक श्री शिवनाथ सिंह ठाकुर के द्वारा किया गया।
ध्यातव्य है कि संस्कृत सप्ताह दिनांक 27 अगस्त से 2 सितंबर तक आयोजित है जिसके अंतर्गत विभिन्न संस्कृत आधारित क्रियाकलाप संपन्न हो रहे हैं।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *