प्रांतीय वॉच

क्या?सच में खुलेगी दल्लीराजहरा में केंद्रीय विद्यालय या सिर्फ कागजी कार्यवाही में ही रह जाएगी

क्या?दल्लीराजहरा में नहीं खुलेगी केंद्रीय विद्यालय

दल्लीराजहरा:–बालोद जिले के सबसे बड़े शहर और लौह नगरी के नाम से विख्यात दल्लीराजहरा में क्या? सच में खुलेगी केंद्रीय विद्यालय या सिर्फ यह अफवाह बनकर ही समाप्त हो जाएगी। केंद्रीय विद्यालय के भवन निरीक्षण उपरांत अस्थाई भवन मिल जाने के बाद भी आखिर केंद्रीय विद्यालय की कक्षाएं क्यों नहीं शुरू हो रही है। क्या दल्ली राजहरा नगर में नहीं खुलेगी केंद्रीय विद्यालय। सूत्रों से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां के नेतागण व अधिकारी ही नहीं चाहते कि दल्लीराजहरा में केंद्रीय विद्यालय स्थापित हो और इसका संचालन नगर में ही हो इसलिए तो लगभग 4 वर्ष बीत जाने के बाद भी अब तक सिर्फ फाइल इधर से उधर हो रही है।संवाददाता ने इस विषय पर नगर के पालकों से चर्चा की तो पालकों ने बताया कि नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत अगले माह होने वाली है और अब तक केंद्रीय विद्यालय प्रारंभ नहीं हुआ है, जिसके चलते हम अपने बच्चों को दूसरे जगहों में पढ़ाने के लिए मजबूर है। दल्लीराजहरा नगर केंद्रीय विद्यालय के लिए लगभग हर प्रकार के मापदंडों को पूर्ण कर रही है फिर भी यहां केंद्रीय विद्यालय संचालित नहीं हो पा रही है, या नगर के लोगों के लिए बड़े ही दुर्भाग्य की बात है।अंतिम में कहीं ऐसा ना हो जाए कि केंद्रीय विद्यालय का संचालन किसी और जगह में किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *