दल्ली राजहरा

थाना प्रभारी के खिलाफ कांग्रेस नेता हुए लामबंद , मुख्यमंत्री से करेंगे शह देने वाले एस.पी की शिकायत*

*थाना प्रभारी के खिलाफ कांग्रेस नेता हुए लामबंद , मुख्यमंत्री से करेंगे शह देने वाले एस.पी की शिकायत*

दल्ली राजहरा/ शब्बीर कुरैशी– नगर में पदस्त थाना प्रभारी का दिनांक 16/04/2023 को हुए तबादले के बाद भी शहर का मोह न छोड़ने की बात अब नगर में लोगों की ज़ुबान पर है । ज्ञात हो कि थाना प्रभारी दल्ली राजहरा पर लगातार दुर्व्यवहार , अपशब्द और नेताओं की खिल्ली उड़ाने के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं पर फ़र्ज़ी कार्यवाही से आक्रोशित सभी कांग्रेसी जनप्रतिनिधियों ने लामबंद हो कर एस.पी के समक्ष बैठक कर स्थानांतरण करने की बात कही थी और ऐसा ना किये जाने पर धरना एवम आंदोलन की चेतावनी भी दी थी , जिसके बाद एस.पी द्वारा कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी दल्ली राजहरा का स्थानांतरण थाना गुरुर कर दिया गया था ।
16 अप्रैल को जारी इस आदेश को आज दिनांक तक लगभग एक माह हो चले हैं पर अब तक थाना प्रभारी द्वारा अपनी गददी न त्यागना जिला पुलिस अधीक्षक की शह का बखान तो करता ही है , साथ ही ये भी ज़ाहिर करता है कि थाना प्रभारी को किसी शासकीय आदेश का सम्मान नहीं है ।
ऐसी भ्रष्ट एवम मनमानी करने वाली थाना प्रभारी को शह देने वाली जिला पुलिस अधीक्षक के खिलाफ , आगामी दिनों नगर में पधार रहे राज्य के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी से सभी पार्टी कार्यकर्ता एवम नेता , एकजुट हो कर शिकायत करने की ठानी है ।

*द्वेषपूर्ण थाना प्रभारी की फ़र्ज़ी कार्यवाही*
गौरतलब है कि थाना दल्ली राजहरा में जब से थाना प्रभारी वीणा यादव की पदस्थापना हुई है तबसे ही नगर में अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है ।
चाहे चाकू छुरी चलने की वारदात हो , पारिवारिक वाद विवाद हो या चोरी की घटनाएं , सभी मे बढ़ोतरी देखने को मिली है , जिससे ये साफ जाहिर होता है कि आपराधिक तत्वों में कानून प्रशासन का खौफ पूर्ण रूप से मिट चुका है ।
इतना ही नहीं खबरों के अनुसार थाना प्रभारी द्वारा द्वेषपूर्ण कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को टारगेट कर कार्यवाही की जा रही है , जिसमे सेवादल के प्रदेश पदाधिकारी पर बिना मुलाहिजा फ़र्ज़ी कार्यवाही और एक युवा पार्षद पर 307 के तहत मामला दर्ज करने के आरोप जुड़े हैं , जबकि उक्त पार्षद मंत्री भेंट में उपस्थित थे ।
एकाएक खबर मिलने पर पार्षद का नाम हटा कर ठीकरा एक पत्रकार के सिर में फोड़ दिया गया और उसपर फ़र्ज़ी तरीके से मर्ग कायम कर कोर्ट में पेश किया गया ।

*व्यापारी से ले कर आम जनमानस दुर्व्यवहार के शिकार*
गुप्त सूत्रों से ये भी पता लगा है कि थाना प्रभारी द्वारा लगातार नए युवा कर्मियों को डग्गा स्टाफ में डाल कर अदने सट्टा खाईवाल , शराब कोचियों से मोटी वसूली कर रही हैं , यही कारण है कि उनका मोह राजहरा से नहीं छूट रहा है । परंतु जब भी कोई आमजनमानस या व्यापारी हो चाहे जनप्रतिनिधि अपनी गुहार ले कर थाना पहुंचता है , थाना में पदस्त प्रभारी एवम पूरी टीम के द्वारा बेहद बुरा व्यवहार किया जाता है , साथ ही गाली-गलौच की जाती है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *