कुसमी

कुसमी रेंज अंतर्गत वन विभाग के कर्मचारियों की मिली भगत से वन माफिया सक्रिय।

कुसमी रेंज अंतर्गत वन विभाग के कर्मचारियों की मिली भगत से वन माफिया सक्रिय।

मोटी रकम की कमाई के उद्देश से वन विभाग के कर्मचारी इमारती लकड़ी की खुल्ले आम करवा रहें है अवैध कटाई

कुसमी/फिरदौस आलम – कुसमी वन परिक्षेत्र के नवडीहा गोंदली कोना जंगल में वन विभाग के मिली भगत से वनों की अवैध कटाई की जा रही है।
आपको बता दें की कुसमी विकासखंड के अलग-अलग जंगलों मैं रोजाना हजारों पेड़ों की अवैध कटाई की जा रही है पर वन अमला अपनी मोटी रकम की कमाई करके वनों की अवैध कटाई पर कोई रोक नहीं लगा रहा है।

ग्राम पंचायत नवडीहा गोंदली कोना के जंगल वन विभाग से अस्थाई नर्सरी से लगा हुआ है, यहां वन विभाग के कर्मचारी रहते हैं, इसके उपरांत यहां जंगलों को आग के हवाले भी किया जाता है और अवैध कटाई की धुंआधार की जा रही है।

ग्राम पंचायत नवडीहा के ग्रामीणों का आरोप है कि वन विभाग के अधिकारियों को कुछ लोगों के द्वारा पैसा देकर कुछ पेड़ों को काट कर अपनी गाड़ियों में लोड कर ले जाया गया, ग्रामीणों ने उनसे पूछा तो उन्होंने बताया की पेड़ हमारे द्वारा लगाए गए हैं।
क्या फॉरेस्ट विभाग के रेंज अधिकारियों के द्वारा लोगों को पेड़ लगा कर उन्हें बाद में पैसे देकर काटा जा सकता है।


क्या वन विभाग के अधिकारी अपना कमाई का जरिया बना अपनी मोटी रकम कमा रहे है।
अब देखने वाली बात यह है की क्या, खबर प्रकाशन के बाद, जिले में बैठे वन विभाग के अधिकारी इस अवैध कटाई को लेकर कोई जांच कर कार्यवाही करते भी हैं या नहीं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *