मेरा गौठान मेरा अभिमान” गौ सेवा पखवाड़ा आयोजन के तहत, युवा काग्रेसियो ने महिलाओं को किया सम्मानित।
कुसमी/फिरदौस आलम– प्रदेश में आयोजित”मेरा गौठान मेरा अभिमान” गौ सेवा पखवाड़ा आयोजन के तहत युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा बलरामपुर युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष बृजेश यादव के निर्देशानुसार सामरी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम गजाधरपुर पहुच कर महिलाओं एवं गौठान समिति के अध्यक्ष एवं सरपंच को विधानसभा अध्यक्ष दीपक बुनकर के नेतृत्व मे युवा कांग्रेस एवं NSUI के पदाधिकारियों के द्वारा श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया।
गौठान का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण उपरांत दीपक बुनकर ने कहा भाजपा के पास कोई मुद्दा नही है, बेवजह गौठान पहुच कर भुपेश बघेल की सरकार को बदनाम कर रहे है, छतीसगढ़ सरकार द्वारा निर्मित गौठान में सैकड़ो लोगो को रोजगार के अवसर प्राप्त हो रहे है, महिलायें स्वालंबी बन रही है, और परिवार को चलाने में अहम भूमिका निभा रही है।
गौठान के महिलाओं द्वारा वर्मी कंपोस्ट खाद्य बनाया जा रहा है, और गौठान के अंर्तगत बाड़ी योजना का लाभ महिलाओं को मिल रहा है लगातार महिलाओं की कड़ी मेहनत से गौठान विकसित होते जा रहे है भुपेश बघेल सरकार की महत्वाकांक्षी योजना नरवा,गरवा घुरवा,बारी की पूरे देश मे छतीसगढ़ मॉडल की सहारना हो रही है।
भाजपा के पास 15 साल के किये गए कार्यों को जनता के बीच बताने का कोई मुद्दा ही नही है, भजपा के लोग मुद्दा विहीन हो गए है, इसको छत्तीसगढ़ की जनता देख रही है ग्राम पंचायत सरपंच प्रमिला पैकरा ने कहा कि शाशन की इस महत्वकांक्षी योजना को प्रशंशा करते हुवे गौठान को महिला समिति द्वारा अच्छे से संचालित किया जा रहा है, आने वाले समय मे उपार्जन का मुख्य स्त्रोत होगी उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से NSUI के प्रदेश सचिव नितीश तिर्की,युवा नेता मिथलेश गुप्ता, रामेश्वर राम,गौठान समिति के अध्यक्ष परमेश्वर पैकरा उपस्थित थे!