रायपुर वॉच

शराब कारोबारी के घर से ED ने किया दस्तावेज जब्त

रायपुर। प्रदेश के नामी शराब कारोबारी के यहां ईडी को बड़ी सफलता मिलने की खबर है। छापेमारी के शुरुआती चार घंटे में ही ईडी ने बड़ी तादाद में कागजी सबूत इकट्ठे कर लिए हैं। कागज़ इतने है कि उन्हें ट्रेवलर्स ट्राली बैग में भरकर जब्त किया गया है। समझा जा रहा है कि इसमें शराब कारोबार और उससे संबंधित सरकारी दस्तावेज हो सकते हैं। ईडी इनकी पड़ताल कर आने वाले दिनों में आबकारी विभाग और पार्टी नेताओं को भी घेर सकती है। ईडी आबकारी विभाग के एक – दो अफसरों को चार वर्ष पहले भी घेर चुकी है। इनमें गैर प्रशासनिक सेवा से प्रतिनियुक्ति पर पदस्थ केंद्रीय अफसर शामिल हैं। होटल संचालक विनोद सिंह के यहां भी जांच जारी – मीडिया के मुताबिक विनोद सिंह के यहां 4 गाड़ियों में टीम पहुंची है। दुर्ग के दीपक नगर के गली नंबर 4 में है निवास।बड़े राजनीतिक नेताओं से संबंध है।वर्तमान में रिश्ते में उनकी भाभी दुर्ग नगर निगम में निर्दलीय पार्षद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *