रायपुर। RAIPUR BREAKING : राजधानी के टिकरापारा इलाके में सामने आये दूल्हा-दुल्हन की मौत के मामले में पोस्टमार्टम की रिपोर्ट सामने आ गई हैं। इस रिपोर्ट के आधार पर एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला हैं कि दूल्हा और दुल्हन दोनों ने ही एक-दूसरे पर जानलेवा हमला किया था। इस वजह से ही दोनों की मौत हुई थी। दूल्हा असलम के शरीर पर 32 और दुल्हन कहकशा के शरीर पर 40 चोट के निशान मिले है। बिसरा सुरक्षित कर जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेजा गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बंद लिफाफे में पीएम रिपोर्ट सौंपी गई है। पुलिस की टीम उसकी जांच कर रही है एक्सपर्ट की टीम भी इस पर जानकारी देगी। वहीं पर जनों की मौत के बाद पुलिस ने एंटी क्राइम एवं साइबर यूनिट की एक टीम का गठन किया है। जो इस मामले की जांच कर रही है। मृतक के परिजनों ने नारको टेस्ट की भी मांग की है हालांकि अभी तक नारको टेस्ट कराने की बात सामने नहीं आई है।