देश दुनिया वॉच

Manish Sisodia : मनीष सिसोदिया को तगड़ा झटका, कोर्ट ने 14 दिन के लिए बढ़ाई न्यायिक हिरासत

Share this

नई दिल्ली: Manish Sisodia : दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) की शराब घोटाले में मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं। मामले में आज राउज एवेन्यू कोर्ट ने CBI मामले में मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 14 दिनों के लिए 3 अप्रैल तक बढ़ा दी है। वहीं इससे पहले 17 मार्च को राऊज एवेन्यू कोर्ट ने ED मामले में मनीष सिसोदिया की रिमांड की अवधि बढ़ाई थी।

आपको बता दें कि, दिल्ली की आबकारी नीति मामले सिसोदिया को कोर्ट ने 5 दिन की ED रिमांड पर भेजा था। ED की रिमांड की अवधि 22 मार्च को सामप्त हो रही है।

9 मार्च को हुई थी गिरफ्तारी 

ईडी ने नौ मार्च को सिसोदिया को तिहाड़ जेल में गिरफ्तार किया था। यहां वे दिल्ली सरकार की 2021-22 के लिए आबकारी नीति बनाने और उसे लागू करने में कथित भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार किए जाने के बाद से बंद हैं। इस मामले की जांच CBI कर रही है जिसने सिसोदिया को 26 फरवरी को गिरफ्तार किया था।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *