Entertainment

मशहूर टीवी एक्ट्रेस बबीता जी ने कराया हॉट एंड बोल्ड फोटो शूट, इंटरनेट का बढ़ा पारा

टीवी के फेमस कॉमडी tv famous comdey show  शोज में एक ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ tarak mehta ka ulta chashma  छोटे से लेकर बड़े तक हर किसी की पहली पसंद है। इस शो का हर कलाकार आनी कॉमिक टाइमिंग और खास अंदाज के लिए जाना जाता है। वहीं शो की ग्लैमरस कैरेक्टर glamours character  ‘बबीता जी’ babita ji  न सिर्फ ‘जेठलाल’ बल्कि दर्शकों को भी बेहद पसंद है। शो में ‘बबीता जी’ का किरदार एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता munmun dutta  निभा रही हैं। मुनमुन दत्ता एक्टिंग के साथ सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं। वह अक्सर ही अपनी हॉट एंड बोल्ड तस्वीरें hot and bold pics  और वीडियोज पोस्ट कर फैंस को तोहफा देती रहती हैं। इसी बीच एक बार फिर से मुनमुन दत्ता का लेटेस्ट फोटोशूट चर्चा में बना हुआ है। यहां देखें तस्वीरें.

मुनमुन दत्ता munmun dutta  ने अपने आधिकारि​क इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में वह बला की हॉट नजर आ रही है। फोटोशूट में मुनमुनmunmun dutta  शिमरी बॉडीकोन ड्रेस में बेहद ग्लैमरस और बोल्ड लग रही हैं।  इसके साथ ही मुनमुन ने अपने बालों को खुला रखा है और ड्रेस से मैच करते हुए कानों में खूबसूरत ईयररिंग्स पहने हैं जो उनके लुक पर चार चांद लगा रहे हैं। इस दौरान वह अलग अलग अंदाज में पोज देती दिख रही है। मुनमुन अपनी अदाओं से फैंस को दीवाना बना रही है। एक्ट्रेस की इन तस्वीरों को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। वहीं अबतक इन्हें लाखों व्यूज मिल चुके हैं। वहीं इस पर कमेंट कर फैंस उनकी तारीफे करते नजर आ रहे हैं। लेकिन इसमें खास बात ये हे कि मुनमुन munmun dutta  के इस फोटोशूट को ‘तारक मेहता…’ के टप्पू यानी राज अनादकत ने भी लाइक किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *