आफताब आलम
बलरामपुर / जिला पंचायत बलरामपुर-रामानुजगंज के सामान्य सभा की बैठक 27 जनवरी दिन शुक्रवार को दोपहर 02.00 बजे से संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित की गयी है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती रेना जमील ने समिति के सदस्यों से निर्धारित तिथि एवं समय पर बैठक में उपस्थित होने का आग्रह किया है। बैठक में बैठक में महिला एवं बाल विकास विभाग की विभागीय योजनाओं की प्रगति, धान खरीदी के प्रगति के संबंध में चर्चा, ग्राम पंचायत एवं अन्य विभागीय कार्यों में किये गए मूल्यांकन एवं सत्यापन पर चर्चा तथा मत्स्य पालन विभाग के विभागीय योजनाओं के प्रगति की समीक्षा व अध्यक्ष महोदय की अनुमति पर अन्य विषय पर चर्चा की जायेगी।
जिला पंचायत की सामान्य सभा की बैठक 27 जनवरी को
