कुसमी(फिरदौस आलम) कुसमी विकासखंड के ग्राम पंचायत राजेंद्रपुर पकरी टोली आंगनबाड़ी केंद्र विगत 16 वर्षों से किराए के मकान में संचालित हो रहा है, आंगनबाड़ी केंद्र भवन निर्माण की सुध लेने वाला महिला बाल विकास का कोई भी जवाबदार अधिकारी कर्मचारी नहीं है l
आपको बता दें कि विकासखंड कुसमी के ग्राम पंचायत राजेंद्रपुर पकरी टोली आंगनबाड़ी केंद्र विगत 16 वर्षों से संचालित हो रहा है, जिस आंगनबाड़ी केंद्र में लगभग 40 की संख्या में नौनिहाल बच्चे शिक्षा ग्रहण करते हुए, पौषटीक आहार पा रहे हैं, परंतु किसी भी विभागीय अधिकारी का ध्यान संचालित भवनविहीन आंगनबाड़ी केंद्र का शुद्ध लेने की फुर्सत नहीं है l
हमारे रिपोर्टर फिरदौस आलम के द्वारा ग्राम पंचायत राजेंद्रपुर में जाकर ग्रामीणों से चर्चा की गई तो, ग्रामीणों ने बताया कि विगत 16 वर्षों से पकरी टोली आंगनबाड़ी केंद्र संचालित हो रहा है, जो किराए के मकान में संचालित हो रहा है, आज तक आंगनवाड़ी केंद्र के लिए भवन नहीं बन पाया है l
अब देखने वाली बात यह है की क्या खबर प्रकाशन के बाद भी जिले के महिला बाल विकास के जिला अधिकारी किराए के मकान में संचालित हो रहे आंगनबाड़ी केंद्र के भवन का निर्माण करा पाते भी है या नहीं l