यूजर्स के लिए Whatsapp कुछ न कुछ नया फीचर लॉन्च करता रहता है. इसी कड़ी में इंस्टैंट मैसेजिंग एप में एक नया फीचर एड किया गया है. इस नए फीचर के अंतर्गत अब आप वाइस नोट्स को स्टेटस अपडेट में शेयर कर सकते हैं. फिलहाल यूजर्स अपने फोटो या वीडियो को ही स्टेटस बनाकर शेयर कर सकते हैं. इसमें अब वाइस नोट के रूप में नया फीचर जोड़ा गया है. हालांकि यह फीचर एंड्रायड के बीटा वर्जन में उपलब्ध है, लेकिन जल्द ही यह सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा.
- ← EPFO Service News: ईपीएफओ ने शुरू कीं नई सुविधाएं, अब घर बैठे कर सकेंगे ये काम…
- छतीसगढ़ में 3000 जूनियर डॉक्टर आज से हड़ताल पर, शासन के समक्ष रखी 4 मांगें →