देश दुनिया वॉच

सोए हुए भाग्य को जगा देते हैं गुलाब से जुड़े ये उपाय, जानिये क्या कहता है वास्तु शास्त्र

Share this

घर को महकाने से लेकर भगवान की पूजा-पाठ में फूलों का उपयोग होता है.।यूं तो गुलाब( rose) के फूल को प्रेम व स्नेह का प्रतीक माना जाता है, लेकिन वास्तु शास्त्र ( vastu)में गुलाब के फूल को सुख-समृद्धि व भाग्य से जोड़ा गया है।

वास्तु शास्त्र के अनुसार, शुक्रवार को मां लक्ष्मी( maa lakshmi) जी के मंदिर जाकर लाल गुलाब अर्पित करना शुभ फलदायी होता है. अगर ऐसा 11 शुक्रवार कर करते हैं तो घर में सुख-समृद्धि का वास होता है और व्यापार में लाभ होने लगता है।

हनुमान( hanuman ji) जी को सिंदूर व तेल और चोला अर्पित करें

उसके बाद गुलाब के फूलों की भी माला पहनाएं और प्रसाद के रूप में मूंग के लड्डू का भोग लगाएं और वितरण भी करें। यह उपाय आपको 7 शनिवार तक करना होगा. इससे सभी मनोकामनाएं( wishes) पूर्ण होने के साथ सभी दुख दूर होंगे।

किसी व्यक्ति के ऊपर कर्ज चढ़ा हुआ है

वास्तु शास्त्र के अनुसार अगर किसी व्यक्ति के ऊपर कर्ज चढ़ा हुआ है तो वह गुलाब के फूल (Rose Vastu Tips) के उपाय करके उससे मुक्ति पा सकता है. इसके लिए आप आरती के वक्त गुलाब के फूल के ऊपर कपूर रखकर जला दें और बाद में उस फूल को मां लक्ष्मी( maa lakshmi) को अर्पित कर दें।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *