मामला ग्राम पंचायत सेरेंगदाग का विगत दिनों सोसायटी संचालक के द्वारा राशन का चावल गमन करने के शिकायत का था
कुसमी(फिरदौस आलम) कुसमी विकास खण्ड के ग्राम पंचायत सेरेंगदाग में संचालित महिला समूह के द्वारा राशन दुकान से गरीबों के राशन वितरण न कर गमन किये जाने के मामले में शिकायत अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कुसमी से ग्रामीणों के द्वारा की गई थी, जिसकी जांच के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कुसमी ने संबंधित फूड इंस्पेक्टर को भेज कर जांच कराया गया, जिसमें मामला आपसी रंजिश का सामने आया है |
ग्राम पंचायत सेरेनदाग में पंचायत में आपसी रंजिश को लेकर सोसायटी संचालक के विरुद्ध राशन का चावल गबन करने की शिकायत करते हुए जांच की मांग की गई थी |
हमारे रिपोर्टर फिरदोस आलम के द्वारा जांच करने गए फूड इंस्पेक्टर से इस संबंध में जानकारी प्राप्त की गई तो उन्होंने बताया कि पंचायत में आपसी रंजिश की वजह शिकायत का कारण बन रहा है, जिन लोगों ने शिकायत किया था राशन में गड़बड़ी का उन्हीं लोगों ने कहा कि हमारे घर से हमारे परिवार एवं बच्चे चावल ले गए थे, हमें जानकारी नहीं थी, जिसकी वजह से हमने शिकायत किया है |
वही हमारे रिपोर्टर फिरदौस आलम से चर्चा करते हुए जांच करने गए फूड इंस्पेक्टर ने कहा कि यह छठवा एजेंसी है, जिसके द्वारा राशन वितरण किया जा रहा है, इसके पूर्व पांच एजेंसी हमने बदला है, पंचायत में आपसी रंजिश की वजह से शिकायत होती है |